Rajkummar Rao और मौनी रॉय अभिनीत Made in China पहले 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही थी. लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को शिफ्ट कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक रिलीज की तारीख बदलते हुए अब यह फिल्म एक्टर राजकुमार राव के जन्मदिन से एक दिन पहले यानी 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी. 'स्त्री' फेम एक्टर का जन्मदिन 31 अगस्त को होता है.
हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को 30 अगस्त क्यों रखा गया है इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राजकुमार की इस साल की हिट फिल्म 'स्त्री' भी इसी (31 अगस्त, 2018) के आसपास ही रिलीज हुई थी."वैसे 'मेड इन चाइना' मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित है और यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा निर्मित है.बताते चलें कि राजकुमार के लिए 2018 का साल बहुत बेहतरीन साबित हुआ है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में राजकुमार एक संघर्षरत गुजराती व्यवसायी के रूप में दिखेंगे और मौनी उनकी पत्नी के किरदार में दिखेंगी. गुजराती निर्देशक मिखिल मुसले की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. वर्ष 2016 की उनकी गुजराती थ्रिलर-फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू' को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फीचर फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Had taken a break from the fanstasies of @lainitaylor to see @aquamanmovie & was mind blown; glad to be reunited with Strange now ❤️🌟✨#itsallmagical pic.twitter.com/ee6P65L3qR
— Mouni Roy (@Roymouni) December 26, 2018
Pyar ke maamle mein dimaag ki nahi, dil ki suno. #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga trailer releases tomorrow. #LetLoveBe @sonamakapoor @AnilKapoor @iam_juhi @VVCFilms @foxstarhindi @saregamaglobal pic.twitter.com/6PzgoepvOK
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) December 26, 2018
Happy birthday my favourite @AnilKapoor sir. Thank u for teaching me so many things. What a great day to launch #EkLadkiKoDekhaToAisaLaga’s new movie poster! Guys, catch the trailer on 27th December! #LetLoveBe @sonamakapoor @iam_juhi @FoxStarHindi @VVCFilms @saregamaglobal pic.twitter.com/VOtjjLxT4N
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) December 24, 2018
बता दें राजकुमार राव के लिए साल 2018 सफलता के नए आयाम लेकर आया है. उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इनमें न्यूटन, स्त्री जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 2019 में राजकुमार राव सोनम कपूर के साथ फिल्म एक लड़की को देखा... में नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram