scorecardresearch
 

जाह्नवी कपूर के एक्टिंग टैलेंट से प्रभावित राजकुमार राव, कही ये बात

एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार ने बताया कि फिल्म रूहीआफ्जा में जाह्नवी के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर संग राजकुमार राव
जाह्नवी कपूर संग राजकुमार राव

Advertisement

धड़क फिल्म से शानदार डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर अपनी अगली फिल्म की तैयारी में हैं. इन दिनों वे एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हैं. फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे. राजकुमार इन दिनों अपनी अपकमिंक फिल्म जजमेंटल है क्या के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म पहले से ही विवादों में चल रही है. एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार ने बताया कि जाह्नवी के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा है.

राजकुमार ने कहा- ''जाह्ननी फिनॉमिनल हैं. वे काफी ईमानदार और मेहनती हैं. दरअसल हमने धड़क में जिस तरह लोगों ने जाह्नवी को देखा है वो महज उनकी अभिनय क्षमता का एक नमूना मात्र है. वे इससे काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं. बता दें कि जब जाह्नवी से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस पर ज्यादा बात करने से मना कर दिया.''

Advertisement

View this post on Instagram

Peaches and cream 🍦

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

उन्होंने IANS को दिए गए इंटरव्यू में कहा था- ''फिल्म की शूटिंग काफी अच्छी चल रही है. चाहें आप मुझे अंधविश्वासी कहें या फिर पुराने खयालों वाला, मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बातें करेंगे तो उसे बुरी नजर लग जाएगी. इसलिए मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करूंगी. मैं इस फिल्म में जिन कलाकारों के साथ काम कर रही हूं उस वजह से मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं.''

जाह्नवी इस समय फिल्म की शूटिंग के सिलसिले से आगरा में हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर शेयर की थी और कहा था- करने आ रही है आपकी अटेंशन को कब्जा, आज से शुरू होता है रूहआफ्जा. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं. जबकी इस फिल्म से हार्दिक मेहता अपना डायरेक्शनल डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म 20 मार्च, 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement