scorecardresearch
 

फन्ने खां: अपने से 10 साल छोटे इस एक्टर से रोमांस करेंगी ऐश्वर्या!

राजकुमार राव ने एक डेली न्यूजपेपर से कहा कि फन्ने खां की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है. वे इस करार के लिए राव का इंतजार कर रही हैं. राव अपने दोस्तों से इस पर चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement
X
Aishwarya Rai Bachchan and Rajkummar Rao
Aishwarya Rai Bachchan and Rajkummar Rao

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म फन्ने खां के लीड एक्टर का चुनाव हो चुका है. पहले खबर आई कि ऐश्वर्या के साथ आर. माधवन इस फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे. लेकिन SpotboyE.com के अनुसार ये रोल फाइनली राजकुमार राव को मिला है.

 

रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव इस समय पोलैंड में हंसल मेहता की बायोग्राफिकल सीरीज 'बोस' की शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक डेली न्यूजपेपर से कहा कि फन्ने खां की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है. वे इस करार के लिए राव का इंतजार कर रही हैं. राव अपने दोस्तों से इस पर चर्चा कर रहे हैं.

जिसने हर किरदार में फूंकी जान, उस एक्टर ने क्यों बदला नाम

यदि ये जोड़ी बनती है तो ऐश्वर्या राय बच्चन उम्र में अपने से 10 साल छोटे राजकुमार राव से इश्क लड़ाती नजर आएंगी. राव ने अपनी बातचीत में कहा है कि ऐश्वर्या से उनकी पहली मुलाकात मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी. इस फेस्टिवल में राव को उनकी फिल्म ट्रैप्ड के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान दिया गया था. अब राव इस खूबसूरत एक्ट्रेस के अपोजिट आने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि भारत आने के बाद वे फिल्म से जुड़ी कई वर्कशॉप अटेंड करेंगे.

Advertisement

सलमान के करीबी इंदर कुमार पर मौत के बाद भी चलता रहेगा रेप केस

बता दें कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म फन्ने खां बेल्जियम की फिल्म Everybody's Famous!का हिन्दी एडेप्टेशन है. ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नामांकित की गई थी.

 

 

Advertisement
Advertisement