scorecardresearch
 

VIDEO: बैंककॉक में गर्लफ्रेंड संग राजकुमार ने जुम्मा-चुम्मा गाने पर किया डांस

राजकुमार राव और पत्रलेखा इन दिनों बैंककॉक में छुट्टियां मना रहे हैं. पत्रलेखा ने बीच से तस्वीरें भी शेयर की थी. दोनों वहां बहुत मस्ती कर रहे हैं.

Advertisement
X
राजकुमार राव, पत्रलेखा
राजकुमार राव, पत्रलेखा

Advertisement

राजकुमार राव और पत्रलेखा इन दिनों बैंककॉक में छुट्टियां मना रहे हैं. पत्रलेखा ने बीच से तस्वीरें भी शेयर की थी. दोनों वहां बहुत मस्ती कर रहे हैं.

राजकुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों 'जुम्मा चुम्मा' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.

#JummaChumma with @patralekhaa #Bangkok video credit by my dear friend @vivek_daschaudhary

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

आपको बता दें कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. एक इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया था कि दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन अभी उनका फोकस करियर पर है. इसलिए शादी में अभी समय है. दोनों ने फिल्म 'सिटीलाइट्स' में साथ काम किया था

सांवली सूरत की वजह से जब राजकुमार राव को होना पड़ा रिजेक्‍ट

Advertisement

इस साल रिलीज हुई राजकुमार की 'न्यूटन' को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन फाइनल राउंड में शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाया. 2018 में उनकी 'फन्ने खां' आने वाली है, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.

Advertisement
Advertisement