दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे') बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान, काजोल और अमरीश पुरी स्टारर इस फिल्म का जादू आज 24 साल बाद भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. पिछले 24 सालों से लगातार ये फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर में चलती आ रही है. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ही वो फिल्म है, जिसने हमें बढ़िया डायलॉग्स, यादगार सीन्स और खूबसूरत गानों के साथ-साथ शाहरुख और काजोल की हमारी फेवरेट बॉलीवुड जोड़ी भी दी.
जिसने भी फिल्म 'डीडीएलजे' को देखा है उसे फिल्म के क्लाइमेक्स से प्यार है, जिसमें काजोल यानी सिमरन अपने पिता (अमरीश पुरी) से मिन्नत करती है कि वो उसे राज (शाहरुख खान) के साथ जाने दें. फैंस को आज भी ये सीन अच्छे से याद है और सभी 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी' डायलॉग का इस्तेमाल करते रहते हैं. अब बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक राजकुमार राव ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म 'डीडीएलजे' के क्लाइमेक्स को रीक्रिएट किया है. इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
वीडियो में आप पत्रलेखा को सिमरन बने देखेंगे, जो अपने बाउजी से राज के पास जाने के लिए मिन्नत कर रही है. जब बाउजी उसे छोड़ते हैं, तो वो भागकर राज के पास जाती हैं और राज उनके लिए गाना गाते हैं और कहते हैं कि बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. राजकुमार ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "चीजें जो हम लंदन में करते हैं. जब हमने अपनी फेवरेट फिल्मों में से एक के फेवरेट सीन को रीक्रिएट किया. सिमरन के किरदार में पत्रलेखा, राज के किरदार में राज और बाउजी के किरदार में भी राज."
यहां देखिए राजकुमार और पत्रलेखा का वीडियो:
View this post on Instagram
बता दें कि राजकुमार राव, शाहरुख खान के बड़े फैन हैं. अब राजकुमार और पत्रलेखा के इस वीडियो पर शाहरुख खान का रिएक्शन क्या होता है, ये देखने वाली बात है.