scorecardresearch
 

खुद को सीरियसली नहीं लेते राजकुमार राव, कहा- ऐसा हुआ तो ले लूंगा ब्रेक

एक्टर राजकुमार राव अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. उनका कहना है कि जिस दिन वह नेचुरल एक्टिंग करना बंद कर देंगे तो वह ब्रेक लेंगे और पीछे हट जाएंगे.

Advertisement
X
राजकुमार राव (फोटो: इंस्टाग्राम)
राजकुमार राव (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्टर राजकुमार राव अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. शाहिद, न्यूटन और स्त्री जैसी फिल्मों में काम कर चुके राजकुमार अपने टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर चुके हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म जजमेंटल है क्या में उनके काम को क्रिटिक्स ने पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अभी तक 31 करोड़ रुपये की कमाई की है. राजकुमार राव का कहना है कि जिस दिन वह नेचुरल एक्टिंग करना बंद कर देंगे तो वह ब्रेक लेंगे और पीछे हट जाएंगे.

राजकुमार ने आईएएनएस के इंटरव्यू के दौरान बताया, ''मैं हर नॉर्मल चीजें करता हूं. मैं वास्तव में एक सामान्य आदमी हूं. मैं खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेता. जिस दिन मुझे लगने लगेगा कि मैं बदल रहा हूं, मुझे लगता है उस दिन मैं ब्रेक लूंगा और अपने कदम पीछे कर लूंगा. एक एक्टर बनने की वजह कभी भी खुद को पैसे या प्रसिद्धि के लिए बदलना नहीं था. मुझे बस यह काम पसंद है और मैं इसे इस तरह से ही देखता हूं.''

Advertisement

View this post on Instagram

#JudgeMentallHaiKya. Thank you for all your love guys. GRATITUDE 🙏 ❤️.

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

View this post on Instagram

Witness the battle unfold only on 26th July! #TrustNoOne @team_kangana_ranaut @ektaravikapoor @shobha9168 @ruchikaakapoor @shaaileshrsingh @prakashkovelamudi @kanika.d @balajimotionpictures @ZeeMusicCompany @Karmamediaent @Zeestudiosint #JudgeMentallHaiKya #JudgeMentallHaiKyaOn26thJuly #TrustNoOne

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

View this post on Instagram

#JudgementalHaiKya on 26th July. @ektaravikapoor @team_kangana_ranaut @shobha9168 @ruchikaakapoor @prakashkovelamudi @kanika.d @shaaileshrsingh @balajimotionpictures @Karmamediaent #JudgementallHaiKya #JudgementallHaiKyaOn26thJuly #TrustNoOne

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

राजकुमार ने कहा, ''मैं स्टारडम नहीं समझता. मैं सुपरस्टारडम जानता हूं. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन इन सभी से मुझे प्यार है. अगर आप मेरे बारे में पूछते हैं तो मैं बस काम करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यह महज एक टैग है जो लोग आपको देते हैं. लोग आपको स्टार और सुपरस्टार बनाते हैं. आप यह निश्चय नहीं कर सकते कि आप क्या बनना चाहते हैं. ''

गौरतलब है कि जजमेंटल है क्या फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. इसमें कंगना रनौत-राजकुमार राव के अलावा जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर ने भी काम किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement