scorecardresearch
 

राजकुमार राव ने शेयर किया वीडियो, शाहरुख बोले- विक्की प्लीज

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के लाखों फैन्स हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी शाहरुख के फैन्स की लिस्ट छोटी नहीं है. इनमें एक्टर राजकुमार राव भी शामिल हैं जो शाहरुख खान के एक बड़े फैन हैं. वहीं अब शाहरुख खान और राजकुमार राव का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
राजकुमार राव और शाहरुख खान
राजकुमार राव और शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के लाखों फैन्स हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी शाहरुख के फैन्स की लिस्ट छोटी नहीं है. इनमें एक्टर राजकुमार राव भी शामिल हैं जो शाहरुख खान के एक बड़े फैन हैं. वहीं अब शाहरुख खान और राजकुमार राव का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

राजकुमार राव ने शाहरुख खान को लेकर अपना प्यार कई बार जाहिर किया है. एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ एक चैट शो में राजकुमार राव ने बताया था कि जब वो पहली बार मुंबई आए थे तो वो 6-7 घंटे मन्नत के बाहर खड़े रहे थे. इसी उम्मीद में की उन्हें एक बार शाहरुख खान दिख जाएं. हालांकि अब राजकुमार राव ने शाहरुख खान के साथ  एक प्यारा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Since childhood I’ve been saying his dialogues. What a wonderful feeling when he decides to say my dialogue this time. There’s is no one like you @iamsrk sir. You’ve inspired me to become an actor. Biggest fan ever. ❤️❤️❤️ #Stree

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on

शाहरुख खान से मिली प्रेरणा-

राजकुमार राव ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बचपन से ही मैं इनके डायलॉग बोलता आया हूं. अब जब उन्होंने मेरा डायलॉग बोला तो क्या जबरदस्त एहसास हुआ. आप जैसा कोई नहीं है. आपने मुझे एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया है.'

इस वीडियो में शाहरुख खान राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का डायलॉग 'विक्की प्लीज' बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये डायलॉग फिल्म में श्रद्धा कपूर राजकुमार राव को कहती हैं. वहीं अब ये डायलॉग शाहरुख खान राजकुमार राव को कह रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं विक्की प्लीज तो राजकुमार राव भी जवाब में कहते हैं विक्की प्लीज. वहीं शाहरुख खान इस वीडियो में राजकुमार राव का माथा भी चूमते हैं.

Advertisement
Advertisement