scorecardresearch
 

सस्पेंस जगाता है राजकुमार और श्रद्धा की 'स्त्री' का टीजर, सच्ची घटना पर है फिल्म

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जल्द स्त्री नाम की फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर आ चुका है, जो काफी सस्पेंस जगाता है. बताया गया है कि ये एक हास्यास्पद सत्य घटना पर आधारित है.

Advertisement
X
स्त्री टीजर
स्त्री टीजर

Advertisement

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जल्द स्त्री नाम की फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर आ चुका है, जो काफी सस्पेंस जगाता है. बताया गया है कि ये एक हास्यास्पद सत्य घटना पर आधारित है.

यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 31 अगस्‍त को रिलीज हो रही है. टीजर में एक ग्रामीण इलाके में दीवारों पर लिखा बताया गया है 'ओ स्त्री कल आना'. अंत में एक महिला के पैर दिखाए गए हैं.

फिल्म की टैग लाइन है, अब हर मर्द को दर्द होगा. जि‍ससे जाहिर होता है कि फिल्म में स्त्री की पुरुषों के ख‍िलाफ दुश्मनी बताई गई है. स्‍त्री का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं. ये एक सच्‍ची कहानी आधारित बताई जा रही है.

Movie Review: ओमार की सच्ची कहानी है 'ओमेर्टा', असरदार हैं राजकुमार

बता दें कि इस फिल्‍म के लिए राजकुमार राव ने खासतौर पर सिलाई मशीन चलाना सीखा है. उनको एक टेलर ने कुछ दिनों तक ट्रेनिंग दी थी. राजकुमार राव हाल ही में फिल्म ओमर्टा में नजर आए हैं, जिसमें उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया.

Advertisement
Advertisement