राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जल्द स्त्री नाम की फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर आ चुका है, जो काफी सस्पेंस जगाता है. बताया गया है कि ये एक हास्यास्पद सत्य घटना पर आधारित है.
यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 31 अगस्त को रिलीज हो रही है. टीजर में एक ग्रामीण इलाके में दीवारों पर लिखा बताया गया है 'ओ स्त्री कल आना'. अंत में एक महिला के पैर दिखाए गए हैं.
फिल्म की टैग लाइन है, अब हर मर्द को दर्द होगा. जिससे जाहिर होता है कि फिल्म में स्त्री की पुरुषों के खिलाफ दुश्मनी बताई गई है. स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं. ये एक सच्ची कहानी आधारित बताई जा रही है.
Movie Review: ओमार की सच्ची कहानी है 'ओमेर्टा', असरदार हैं राजकुमार
Is 31 August, Mard ko Dard hoga. Stree aa rahi hai! https://t.co/hhKUShPr9j #OStree31stAugKoAana@MaddockFilms #DineshVijan @ShraddhaKapoor @amarkaushik #RajAndDk @rajndk @krishdk pic.twitter.com/IhjYM7Z2dm
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) June 6, 2018
बता दें कि इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने खासतौर पर सिलाई मशीन चलाना सीखा है. उनको एक टेलर ने कुछ दिनों तक ट्रेनिंग दी थी. राजकुमार राव हाल ही में फिल्म ओमर्टा में नजर आए हैं, जिसमें उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया.