scorecardresearch
 

हमारी अधूरी कहानी में विद्या के पति बनेंगे राजकुमार राव

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में राजकुमार राव की पत्नी का किरदार निभाएंगी.

Advertisement
X
राजकुमार राव और विद्या बालन
राजकुमार राव और विद्या बालन

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में राजकुमार राव की पत्नी का किरदार निभाएंगी. मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक मोहित सूरी ने फिल्म में एक साधारण कास्टिंग के बजाय एक म्यूजिकल कास्टिंग की है. हालांकि राजकुमार का किरदार फिल्म में बेहद छोटा है लेकिन वह अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के साथ काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते. राजकुमार विद्या के बड़े फैन हैं और उनके काम की बहुत तारीफ करते हैं.

​​ ​​​​​​मुकेश भट्ट इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. बकौल मुकेश भट्ट इस फिल्म की शूटिंग अष्टमी के मौके पर कोलकाता में शुरू हो चुकी है. फिल्म का कुछ हिस्सा कोलकाता में फिल्माया जा रहा है लेकिन फिल्म की बाकी की शूटिंग अबु धाबी, दुबई और केप टाउन में की जाएगी.

इसके बाद आखिर में फिल्म की कुछ शूटिंग मुंबई में दिसंबर में होगी. यह फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement