जैसे-जैसे राजकुमार राव का करियर आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के लीडिंग एक्टरों में अपना नाम दर्ज कराते जा रहे हैं. राजकुमार के लिए पिछले कुछ साल काफी शानदार रहे हैं. इस साल भी उन्होंने कामयाबी का सिलसिला बरकरार रखा है. इससे फिल्म निर्देशकों का भरोसा भी उन पर बढ़ा है. खबरों की मानें तो उन्हें एक और हिट फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने का मौका मिला है.
खबरों की मानें तो राजकुमार दोस्ताना फिल्म के सीक्वल में काम करते हुए नजर आएंगे. हालांकि अभी राजकुमार ने अपनी ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. राजकुमार राव के साथ फिल्म में कौन-कौन होगा इसका जिक्र भी अभी नहीं किया गया है.
फिल्म का निर्देशन Collin D'Cunha करेंगे. करण जौहर दोस्ताना 2 में नई टीम के साथ काम करना चाहते हैं. इस वजह से उन्होंने फिल्म की कास्ट तक बदल दी है. राजकुमार राव की पिछली फिल्म स्त्री ने शानदार कामयाबी हासिल की. फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं. देखना रोचक होगा कि राजकुमार दोस्ताना फिल्म के इस अलग किस्म के किरदार को क्या अंजाम देते हैं.
दोस्ताना फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम ने मुख्य रोल प्ले किया था और फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था. फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी और इसके गाने काफी पॉपुलर हुए थे.