scorecardresearch
 

राजकुमार ने मौनी राय का 'मेड इन चाइना' में किया वेलकम

राजकुमार राव ने किया ट्वीट करके मौनी राय, बोमन ईरानी का स्वागत, फिल्म 'मेड इन चाइना' में साथ आएंगे नजर.

Advertisement
X
मौनी राय-राजकुमार राव
मौनी राय-राजकुमार राव

Advertisement

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी अगली फिल्म 'मेड इन चाइना' में अभिनेत्री मौनी रॉय और बोमन ईरानी का स्वागत करते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मजेदार रहने वाली है. राजकुमार ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'मेड इन चाइना' बड़ी और बेहतर हो गई है.  मौनी रॉय और बोमन ईरानी सर का स्वागत है. यह यात्रा मजेदार रहने वाली है.

फिल्म में मौनी राजकुमार की पत्नी की भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन गुजराती निर्देशक मिखाइल मुसाले करेंगे. 'मेड इन चाइना' की शूटिंग सितंबर में मुंबई में शुरू होगी और इसके बाद इसकी शूटिंग गुजरात और चीन में भी होगी.

बता दें इन द‍िनों राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को र‍िलीज हो रही है. इस फिल्म में राजकुमार के साथ ऐश्वर्या राय, अन‍िल कपूर नजर आएंगे. वहीं मौनी रॉय 15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मौनी की केमिस्ट्री प‍िछले द‍िनों गोल्ड फिल्म में अक्षय के साथ गोल्ड ट्रेलर में नजर आई है.

Advertisement
Advertisement