scorecardresearch
 

चीन में दस हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी ये भारतीय फिल्म, ये है वजह

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 चीन में दस हजार से 15 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

Advertisement
X
बाहुबली का पोस्टर
बाहुबली का पोस्टर

Advertisement

बाहुबली-2 के बाद सबसे बड़ी भारतीय फिल्म कौन सी होगी? इस सवाल का जवाब अगर आप नहीं दे पा रहे हैं, तो एक नाम याद कर सकते हैं-2.0. रजनीकांत और अक्षयकुमार की इस फिल्म को लेकर हर दिन हो रहे नये और बड़े खुलासों को लेकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल होने वाली है. ताजा अपडेट ये है कि इस फिल्म के चाइनीज वर्जन को चीन में दस हजार से 15 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. किसी भी भारतीय फिल्म को इतनी स्क्रीन्स पहली बार दी जाएगी. ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है.

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग डायरेक्टर शंकर ने दो साल पहले शुरू की थी. पहले ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली थी, अब अगले साल यानी 2018 में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है.

Advertisement

इससे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर राजू महालिंघम ने घोषणा की थी कि अक्तूबर में फिल्म का ऑडियो लॉन्च किया जाएगा. इसका टीजर नवंबर में आएगा, वहीं ट्रेलर को दिसंबर में रिलीज किया जाएगा. इतना ही नहीं, कहा ये भा जा रहा है कि इसका ऑडियो लॉन्च 27 अक्तूबर को दुबई के बुर्ज पार्क में होगा. यहां ए.आर.रहमान लाइव परफॉर्मेंस देंगे. इस इवेंट में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी मौजूद रहेंगे.35 हजार के करीब लोगों के इस मौके पर मौजूद रहने की संभावना है.

कुछ समय पहले ही फिल्म का मेकिंग वीडियो भी शेयर किया गया था, जो काफी चर्चा में रहा था.

रिपोर्ट्स की मानें, तो 400 करोड़ के बजट में बनी 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी. 2.0 साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म इथिरन का सीक्वल है. इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य किरदार में थे. 2.0 में रजनीकांत डबल रोल में ही होंगे. इसमें ऐश्वर्या राय की जगह एमी जैक्सन नजर आएंगी. अक्षय कुमार फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे. फिल्म को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर शंकर ने निर्देशित किया है.

Advertisement
Advertisement