सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कोचाणेयान ' का जादू बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़ कर बोल रहा है. पहले हफ्ते में फिल्म ने दुनियाभर में 42 करोड़ रुपये कमाए हैं. भारत में फिल्म ने 30 करोड़ रुपये बटोरे. वहीं अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म 'कोचाणेयान' ने मिडिल ईस्ट और सिंगापुर में सबसे ज्यादा कमाई की है. महज चार दिनों में फिल्म ने लागत निकाल ली थी. इरोस इंटरनेश्नल के डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग प्रेसिडेंट प्रणब कपाडिया ने बताया,' दुनियाभर में मौजूद रजनीकांत के प्रशंसकों ने फिल्म को सराहा है. फिल्म ने विदेशों में अच्छी ओपनिंग की है'.
रजनीकांत और दीपिका पादुकोण स्टारर यह 3डी एनिमेटेड फिल्म है. फिल्म में रजनीकांत, दीपिका पादुकोण के अलावा जैकी श्रॉफ ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी सौंदर्या आर. अश्विन ने किया है. फिल्म को छह भाषाओं में रिलीज किया गया है.
पहले हफ्ते में ही धुंआधार शुरूआत करने वाली फिल्म 'कोचाणेयान' के बिजनेस को लेकर ट्रेंड पंडित आश्वस्त हैं. उनका मानना है कि फिल्म इस हफ्ते भी कमाई का रिकॉर्ड कायम रख सकती है.