scorecardresearch
 

फिल्म 'काबाली' में इस लुक में नजर आएंगे रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत आने वाली तमिल फिल्म 'काबाली' में अपनी गैंगस्टर की भूमिका के लिए अधपकी मोटी सफेद दाढ़ी वाले लुक में नजर आएंगे.

Advertisement
X
फिल्म 'काबाली' का पोस्टर
फिल्म 'काबाली' का पोस्टर

सुपरस्टार रजनीकांत आने वाली तमिल फिल्म 'काबाली' में अपनी गैंगस्टर की भूमिका के लिए अधपकी मोटी सफेद दाढ़ी वाले लुक में नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'रजनीकांत सर पिछले सप्ताह फिल्म के फोटोशूट में शामिल हुए. वह अधपकी मोटी दाढ़ी में नजर आ रहे थे.'

'काबाली' चेन्नई के एक डॉन की कहानी पर आधारित है . इसका निर्देशन पा. रंजीत करेंगे. हालिया रिलीज फिल्म 'मांझी-द माउंटमैन' के लिए तारीफें पा रहीं चर्चित अभिनेत्री राधिका आप्टे इसमें रजनीकांत की जोड़ीदार होंगी.

'काबाली' की पहली झलक 17 सितंबर को रिलीज करने की योजना है. इसी दिन मलेशिया में इसकी शूटिंग शुरू हो रही है. फिल्म में धनसिका, कलैअरशन, प्रकाश राज और गजराज भी हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement