scorecardresearch
 

कोचादेयान में रजनीकांत गाएंगे गाना

पहली बार फिल्म बना रहीं डायरेक्टर सौंदर्या रजनीकांत आश्विन ने एक बड़ा काम कर दिखाया है. उन्होंने अपने पिता रजनीकांत से अपनी अगली फिल्म कोचादेयान में गाने के लिए बोला और वे मान गए.

Advertisement
X
कोचादेयान की एक झलक...
कोचादेयान की एक झलक...

पहली बार फिल्म बना रहीं डायरेक्टर सौंदर्या रजनीकांत आश्विन ने एक बड़ा काम कर दिखाया है. वे कोचादेयान में अपने पिता से गाना गवा रही हैं. उन्होंने अपने पिता रजनीकांत से अपनी अगली फिल्म कोचादेयान में गाने के लिए बोला और वे मान गए.

Advertisement

बीस साल पहले रजनीकांत ने एक फिल्म के लिए गाना गाया था और इतने लंबे समय के अंतराल के बाद वे फिर संगीत से जुड़ रहे हैं, इस गाने को ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है. 'मन्नन' नाम का यह गीत काफी भावनात्मक है. यह गाना हिंदी तथा तमिल दोनों भाषाओ में होगा. रजनीकांत ने इससे पहले 'अदिकिथु कूलिरा' नामक गाना इलैराजा के साथ गाया था.

गाने के बारे में सौंदर्या कहती हैं, "मैंने गाने के लिए पापा से पूछा तो वे तैयार हो गए. मैंने यह पूछा कि आपने इतने लंबे समय तक गाना क्यों नहीं गाया तो उन्होंने कहा कि कभी किसी निर्देशक ने मेरे सामने यह प्रस्ताव ही नहीं रखा.”

रजनीकांत के फैन्स के लिए यह काफी मजेदार पल होगा. सौंदर्या कहती हैं कि रजनी सर को माइक तक लेकर जाना काफी मुश्किल काम था और यह हमने किया है. यह गाना बहुत ही अर्थ पूर्ण और भावनात्मक है.”

Advertisement
Advertisement