scorecardresearch
 

रजनीकांत के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें, सुपरस्टार ने फैसला 'भगवान की इच्छा' पर छोड़ा

तमिलनाडु में भगवान की तरह पूजे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी राजनीतिक पारी के सवाल का जवाब 'भगवान की इच्छा' पर छोड़ दिया है. यानी भगवान की इच्छा हुई तो वे तमिलनाडु की राजनीति में उतर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रजनीकांत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रजनीकांत

तमिलनाडु में भगवान की तरह पूजे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी राजनीतिक पारी के सवाल का जवाब 'भगवान की इच्छा' पर छोड़ दिया है. यानी भगवान की इच्छा हुई तो वे तमिलनाडु की राजनीति में उतर सकते हैं. रजनीकांत के ऐसा कहते ही उनके बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. इस आशय की खबर एक अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्‍स ने प्रकाशित की है.

Advertisement

रजनीकांत के बयान के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है कि बीजेपी के नए अध्यक्ष अमित शाह रजनीकांत को तमिलनाडु में पार्टी का चेहरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सुपरस्टार रजनीकांत की भी इसमें दिलचस्पी है.

दक्षिण भारतीय फिल्मों के इस महानायक से जब राजनीति में उनकी एंट्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह 'भगवान की इच्छा' के मुताबिक काम करेंगे. जब उनकी मर्जी के बारे में पूछा गया, तो उनकी जवाब था 'भगवान की मर्जी ही उनकी मर्जी है'.

ऐसे में जब राजनीति के बारे में रजनीकांत भगवान की मर्जी पर निर्भर हो तो बीजेपी इकाई के लिए तमिलनाडु में अपने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए इससे बेहतर अफवाह क्या हो सकती है.

इस बारे में अटकलें तेज होने के बाद तमिलनाडु बीजेपी की नई अध्यक्ष टी सौंदर्यराजन को एक दिन में कम-से-कम 7,000 कार्यकर्ताओं से मिलना और उनका स्वागत करना पड़ा.

Advertisement

इस बाबत सौंदर्यराजन ने कहा कि 'मुझे इस बारे में पार्टी से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हालांकि, रजनीकांत का बीजेपी से काफी दोस्ताना रिश्ता रहा है. पूरे राज्य को पता है कि जब हमारे महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को जोड़ने की अहमियत पर जोर दिया था, तो रजनीकांत ने इसके लिए तत्काल एक करोड़ रुपये का योगदान दिया था.'

Advertisement
Advertisement