रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर '2.0' सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. लेकिन इसकी रिलीज डेट हर बार किसी न किसी कारण से आगे बढ़ती रही है. अब इसकी रिलीज डेट एक बार फिर तय हुई है. ये इसी साल 29 नवंबर को रिलीज होगी.
पहले ये फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. उसके बाद इसकी रिलीज डेट अगस्त तक बढ़ा दी गई, लेकिन अगस्त में अक्षय कुमार की 'गोल्ड' भी आने वाली है. इसके बाद खबरें आईं कि ये फिल्म 2018 में रिलीज नहीं होगी. लेकिन अब निर्माताओं ने इसे नवंबर में रिलीज करने का तय किया है.
'2.0' सबसे महंगी भारतीय फिल्म है और रिलीज में देरी के कारण इसका खर्च बढ़ता जा रहा है. देश की सबसे महंगी फिल्म कही जाने वाली 2.0 को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतीक्षित प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जा रहा है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी नेगेटिव लीड रोल में हैं. साइंस-फिक्शन पर बेस्ड इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया गया है.
रजनीकांत की फिल्म के सेट से तस्वीरें हुईं लीक, मुंबई में चल रही है शूटिंग
बता दें कि इस फिल्म का टीजर लीक हो चुका है. मेकर्स और फैन्स के लिए फिल्म के टीजर का लॉन्च से पहले लीक होने को बेहद दुखद बताया था.