scorecardresearch
 

2.0 Box Office: रजनी का कमाल, 3 दिन में कमाई 200 करोड़ रुपये के पार

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म का हिंदी वर्जन भी अच्छा बिजनेस कर रहा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाए.

तीसरे दिन फिल्म के हिंदी वर्जन से 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन आने की खबरें हैं. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म अपने हिंदी वर्जन से अब तक अच्छी कमाई कर रही है. गुजरात में फिल्म के आंकड़ों में 45 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला और उत्तरी पंजाब में यह 2 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है.

बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म अपने हिंदी वर्जन के दम पर सिर्फ तीन दिन में 62 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यदि फिल्म के सभी वर्जन्स के कुल बिजनेस की बात करें तो खबर है कि इस फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे दिन तक फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Advertisement

अब तक की सबसे एडवांस फिल्म:

अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर यह फिल्म भारतीय सिनेमा जगत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. इतना ही नहीं यह भारत में बनी पहली ऐसी फिल्म है जिसे 3डी में शूट किया गया है. रजनीकांत फिल्म में रोबोट का किरदार निभा रहे हैं और अक्षय कुमार लीड विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement