सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 9 दिन के भीतर 154 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का पहला हफ्ता खत्म होने के बाद दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को इसने 5 करोड़ 85 लाख रुपये का बिजनेस किया. लेकिन शनिवार को बिजनेस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली और इसने 9 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया.
फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं. फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 200 करोड़ रुपये की कमाई कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार डॉ. रिचर्ड और क्रोमैन का किरदार निभा रहे हैं और रजनीकांत ने वसीगरन और रोबोट 2.0 का रोल प्ले किया है. डेजी शाह भी अहम किरदार में हैं.
#2Point0 picks up speed again... Growth on second Sat [vis-à-vis second Fri]: 56.41%... Should score on second Sun too... [Week 2] Fri 5.85 cr, Sat 9.15 cr. Total: ₹ 154.75 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2018
तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. साथ ही यह तकनीकी रूप से भी अब तक की सबसे एडवांस फिल्म है. भारतीय सिनेमा द्वारा बनाई गई यह पहली फिल्म है जिसे 3डी में शूट किया गया है. अब तक फिल्मों को पहले शूट किया जाता था और बाद में इन्हें 3डी में कनवर्ट किया जाता था.
फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग है. जिस तरह का वीएफएक्स, लोकेशन शंकर ने दिया है, उसकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है. विजुअल ट्रीट कमाल का है. साथ ही साथ फिल्म देखते हुए नजर आता है कि आखिरकार कितनी मेहनत इस फिल्म के पीछे की गई होगी.