रजनीकांत को गुस्सा क्यों आता है. किसी जोक पर नहीं, किसी अफवाह पर नहीं, किसी कहानी पर नहीं. अन्ना को गुस्सा आता है, अपने नाम पर बनी फिल्म पर. रजनीकांत को गुस्सा आता है, ‘मैं हूं रजनीकांत’ पर.
सुपरस्टार रजनीकांत ने बुधवार को मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की. याचिका में फिल्म मैं हूं रजनीकांत की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई. कोर्ट ने उनकी याचिका पर विचार करते हुए फौरी तौर पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.
रजनीकांत ने याचिका में तर्क दिया है कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर किसी फिल्म या प्रॉडक्ट को अपना नाम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी है. रजनीकांत का कहना है कि ऐसी किसी भी चीज से उनके फैंस भ्रमित हो सकते हैं.
याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एस तमिलवनन ने फिल्म की रिलीज पर फौरी तौर पर रोक लगाने का आदेश जारी किया.
फिल्म ‘मैं हूं रजनीकांत’ के डायरेक्टर हैं फैजल सैफ. इसमें आदित्य मेनन लीड रोल में हैं. वह फिल्म में सीबीआई अफसर और कॉन्ट्रैक्ट किलर रजनीकांत राव के डबल रोल में हैं. फिल्म में आदित्य के अलावा कविता राधेश्याम, स्मिता गोंडकर, रीमा लागू, सुनील पॉल और शक्ति कपूर अहम भूमिकाओं में हैं.
रजनीकांत ने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म उनके नाम और छवि का इस्तेमाल करना चाहती है, जो उनकी निजता का उल्लंघन है. रजनीकांत का कहना है कि न तो फिल्म के प्रोड्यूसर और न ही डायरेक्टर ने उनसे लिखित में या मौखिक रूप से उनका नाम इस्तेमाल करने की अनुमति ली.