रियो ओलंपिक-2016 में महिला एकल बैंडमिंटन मुकाबले में रजत पदक जीतने वाली भारतीय शटलर पीवी सिंधू की अभिनेता रजनीकांत ने जमकर तारीफ की है.
पहली बार व्यक्तिगत रूप से ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधू ने पूरे देश को गर्व का अहसास कराया है और फिल्म जगत भी इससे अछूता नहीं है.
रजनीकांत ने ट्वीट किया, 'पीवी सिंधू, मैं आपको सलाम करता हूं. मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक बन गया हूं. आपको बधाई!'
Hats off to you #PVSindhu .... I have become a great fan of yours ... Congratulations !
— Rajinikanth (@superstarrajini) August 19, 2016
सिंधू को चैंपियन बुलाते हुए अभिनेता आर. माधवन ने लिखा, 'पूरा देश खुशी में चीखते हुए जश्न मना रहा है. गर्व और वैभव महसूस कराने के लिए धन्यवाद. ऐसे ही धूम मचाओ ओर जीतती रहो.'
#RioOlympics2016 game🙏🙏💪💪💪. Go the Golden Gazelle...Sindhu does it with elan....
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) August 18, 2016
अभिनेता सिद्धार्थ ने सिंधू को सलाम करते हुए इसे खेल के लिए एक बड़ा दिन बताया. साथ ही उन्हें नौजवान लड़कों और लड़कियों के लिए नया आदर्श बताया.