scorecardresearch
 

रजनीकांत ने CAA और जामिया के सवाल पर किया किनारा, बोले- 'किसी और प्लेटफॉर्म पर दूंगा जवाब'

रजनीकांत से जब इन यूनिवर्सिटीज के कैम्पस में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ये सिनेमा से जुड़ा कार्यक्रम है. यहां ट्रेलर लॉन्च हो रहा है. मैं सिनेमा से जुड़े कार्यक्रमों में राजनीति पर बात नहीं करता.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत अभी पूरी तरह से राजनीति में नहीं उतरे हैं लेकिन राजनेताओं की तरह जवाब देना उन्होंने शायद सीख लिया है. मुंबई में अपनी नई फिल्म 'दरबार' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA), जामिया मिलिया दिल्ली और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से संबंधित सवालों का जवाब देने से बचना ही बेहतर समझा.

रजनीकांत से जब इन यूनिवर्सिटीज के कैम्पस में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ये सिनेमा से जुड़ा कार्यक्रम है. यहां ट्रेलर लॉन्च हो रहा है. मैं सिनेमा से जुड़े कार्यक्रमों में राजनीति पर बात नहीं करता." जब रजनीकांत से कहा गया कि आपकी आवाज़ मायने रखती हैं तो सुपरस्टार का जवाब था- 'मैं किसी और प्लेटफॉर्म पर इसका जवाब दूंगा, यहां नहीं.'

Advertisement

'दरबार' के ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम पीवीआर, जुहू में सोमवार शाम को आयोजित किया गया था. रजनीकांत ने इस मौके पर अपने दोस्त अमिताभ बच्चन का भी ज़िक्र किया. बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उन्हें राजनीति में नहीं आने की सलाह दी थी. रजनीकांत ने अमिताभ के बारे में कहा, "ऐसे कई लम्हे हैं जो हमारी दोस्ती को परिभाषित करते हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि 60 की उम्र के बाद सतर्क हो जाना चाहिए.

अमिताभ बच्चन ने दी थीं ये तीन सलाह

रजनीकांत ने बताया कि उन्होंने मुझे तीन सलाह दी थीं. पहली ये कि हर दिन व्यायाम करो. दूसरी ये कि हर दिन बिजी रहो और घर से बाहर निकलो. और तीसरी सलाह थी कि राजनीति में मत जाओ. रजनीकांत ने ठहाकों के बीच कहा कि मौजूदा हालात में मैं उनकी तीसरी सलाह को नहीं मान सकता. बता दें कि अमिताभ ने भी हाल में एक कार्यक्रम में कहा था कि रजनीकांत उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं. 

Advertisement
Advertisement