scorecardresearch
 

फैन्स की तैयारी: रजनीकांत की फिल्म रिलीज से पहले बनाएंगे 69 फीट का पुतला

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 इसी हफ्ते गुरुवार को रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार ओपनिंग की उम्मीद है.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 इसी हफ्ते गुरुवार को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है. भारतीय सिनेमा में बनी यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. फिल्म का कुल बजट करीब 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. क्योंकि फिल्म बड़ी है तो रजनीकांत के फैन्स ने इसे उसी स्तर पर सेलिब्रेट भी करने का फैसला किया है.

महाराष्ट्र स्टेट हेड रजनी फैन्स वेलफेयर एसोसिएशन (MSHRFWA) के सदस्यों ने 29 नवंबर सुबह 4 बजे मुंबई में एक प्रार्थना सभा रखने का फैसला किया है. इसके अलावा वे पीवीआर सियॉन थिएटर के बाहर 69 फुट का रजनीकांत का पुतला भी खड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष Thalapathi Athimoolam ने बताया कि एक डांस परफॉर्मेंस भी होगी.

फिल्म के बारे में निर्देशक शंकर ने कहा, यह फिल्म एक यूनिवर्सल मैसेज होगा और यह मोबाइल फोन्स के जिंदगी पर हावी होने के बारे में बात करेगी. रजनीकांत फिल्म में एक बार फिर से चिट्टी और वसीगरन का किरदार निभाते नजर आएंगे. मालूम हो कि यह फिल्म एंथरिन का ही दूसरा पार्ट होगी. अक्षय कुमार फिल्म में क्रोमैन और डॉक्टर रिचर्ड की भूमिका में होंगे.

Advertisement

पाकिस्तान में भी होगी रिलीज:

पाकिस्तान यूं तो ज्यादातर भारतीय फिल्मों का विरोध करता रहता है, लेकिन ये फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज होगी. खबर के मुताबिक फिल्म को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने रिलीज की अनुमति दे दी है और ये वहां भी रिलीज होगी.

नहीं डरी अक्षय की बेटी:

गेटअप पाने के लिए फिल्म में अक्षय ने हैवी मेकअप लिया है. ट्रेलर और पोस्टर में अक्षय का लुक काफी डरावना नजर आ रहा है. लेकिन खिलाड़ी कुमार के इस लुक पर उनकी बेटी डरी नहीं. अक्षय ने इस बारे में बताया, ''मेरे लुक ने नितारा को डराया नहीं, क्योंकि मेरे मेकअप के दौरान वो आसपास रहा करती थी. उसने पूरा मेकअप प्रोसेस देखा है और वो जानती है कि उसके पिता के साथ कुछ किया जा रहा है.''

Advertisement
Advertisement