रजनीकांत ने अपनी हालिया फिल्मों से साबित किया है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वे अपने कई युवा सितारों को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं. जहां रजनीकांत अपने स्वैग और अपनी फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी फिटनेस को लेकर कम ही चर्चा होती है. 68 साल की उम्र में भी रजनीकांत अपनी ज्यादातर फिल्मों में एक्शन सीन्स करते नज़र आते हैं. हाल ही में चेन्नई में एक लोकप्रिय थियेटर मालिक ने रजनीकांत से इस मसले पर बातचीत की.
राकेश गोथामन जो वेट्री थियेटर्स के मालिक हैं, ने हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की थी. वे महज 15 मिनट के लिए रजनी से मिल पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने सुपरस्टार एक्टर की फिटनेस को लेकर काफी चर्चा की. राकेश ने रजनीकांत के साथ हुई इस बातचीत को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया.
Habbada !!! A lifetime dream come true ! 15mins mins with #Thalaivar !!!15mins of only positive vibes !!! I feel like I’ve jus walked out of a temple !!! He is much more than a #Superstar !!!
Thank You @RIAZtheboss for the #ThalaivarMeet pic.twitter.com/pb1ACOTd9z
— Rakesh Gowthaman (@VettriTheatres) March 27, 2019
You all know #Thalaivar is a Yoga person , but I was astonished to hear the secret behind his fitness !!!#Superstar swims everyday, especially before every shoot. He said daily exercise, yoga and healthy eating keeps you going good & feel young as always !!!#ThalaivarMeet
— Rakesh Gowthaman (@VettriTheatres) March 27, 2019
Sir, how come you always outperform villainish roles , be it #2Point0 or #PettaVelan ?
🕴🏽- well, a hero character has boundaries & needs to always uphold the values. The baddy role has total freedom. He can be brutal as also make fun. I luv switching that mix.#ThalaivarMeet
— Rakesh Gowthaman (@VettriTheatres) March 27, 2019
अपने एक ट्वीट में राकेश ने बताया कि योगा के साथ ही साथ रजनीकांत को स्विमिंग का भी बेहद शौक है. रजनीकांत यूं तो हर रोज़ स्विमिंग करते हैं लेकिन अगर ऐसा ना हो पाए तो वे पूरी कोशिश करते हैं कि जिस दिन वे शूटिंग पर जाए, उस दिन वे स्विमिंग जरुर करें. इसके अलावा वे एक्सरसाइज़ और हेल्दी डाइट भी लेते हैं जिससे वे हमेशा एनर्जेटिक और तरोताजा महसूस करते हैं.Sir, how come you always outperform villainish roles , be it #2Point0 or #PettaVelan ?
🕴🏽- well, a hero character has boundaries & needs to always uphold the values. The baddy role has total freedom. He can be brutal as also make fun. I luv switching that mix.#ThalaivarMeet
— Rakesh Gowthaman (@VettriTheatres) March 27, 2019