प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सुपरस्टार रजनीकांत एडवेंचर होस्ट बेयर ग्रिल्स के शो Into The Wild पर खतरों का सामना करने पहुंचे. शो पर रजनी और बेयर ने कर्नाटक के बंदीपुर फॉरेस्ट में कई बड़ी मुश्किलों का सामना किया. इस एडवेंचर में रजनी ने तपती धूप में पुल पार करने से लेकर नदी से पानी निकालने तक बहुत कुछ किया.
बेयर को पसंद हैं मोदी
इस अलावा रजनीकान्त और बेयर ग्रिल्स ने खूब बातचीत भी की. ऐसे में रजनीकांत ने अपने बारे में बताने के साथ-साथ बेयर ग्रिल्स से उनके बारे में भी बातें पूछीं. ऐसे में रजनी ने बेयर से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सवाल किया.
रजनी ने बेयर से पूछा कि उन्हें मोदी में सबसे अच्छा क्या लगता है. इसपर बेयर ने जवाब दिया कि उन्हें मोदी का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि मुझे पसंद है कि वो अच्छा मजाक करते हैं और जंगल को समझते हैं. ऐसा शायद इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने अपना काफी जीवन जंगल में बिताया है.
Two phenomenal personalities talk about life and nature during a real adventure. Watch Into The Wild with @BearGrylls and Superstar @Rajinikanth as they journey through the jungle. Premieres 23 March at 8 PM. #ThalaivaOnDiscovery
Co-powered by: @pharmeasyapp pic.twitter.com/kecKunzjpv
— Discovery Channel IN (@DiscoveryIN) March 20, 2020
लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग का तरीका देख हैरान सुनील ग्रोवर, शेयर किया Video
जब कैद हुए लोग और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, इन फिल्मों में दिखा लॉकडाउन
बता दें कि Into The Wild With Bear Grylls रजनीकांत का पहले अंतर्राष्ट्रीय शो है. उन्होंने भारत की लगभग हर इंडस्ट्री में काम किया है. रजनीकांत को इंडस्ट्री में काम करते हुए 43 साल हो गए हैं. उन्होंने अभी तक 165 फिल्मों में काम किया है.Into The Wild शो में रजनीकांत ने अपने करियर के बारे में बताया. इसके साथ ही कमल हासन, अक्षय कुमार और आर माधवन जैसे स्टार्स ने उनके लिए मैसेज भी भेजे और उनका हौंसला बढ़ाया.