उम्र बढ़ने के साथ रजनीकांत की काम करने की स्पीड बढ़ती ही जा रही है. काला की रिलीज के बाद वो उत्तराखंड में कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अब खबरों के मुताबिक उन्होंने एआर मुरुगदौस से मिलकर नई फिल्म पर बात की है.
खबरों की मानें तो रजनीकांत को फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी है और वो कार्तिक सुब्बाराज की शूटिंग खत्म करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
Review: काला में रजनीकांत के सामने कमजोर नहीं हैं नाना पाटेकर
कार्तिक सुब्बाराज में रजनीकांत के अलावा विजय सेतुपथी भी अहम रोल में हैं. फिल्म में वो निगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं.
ट्रेंड में काला के सनग्लासेस, हिट हैं रजनीकांत के सिग्नेचर स्टाइल
एआर मुरुगदौस की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में गजनी और हॉलीडे जैसी फिल्में बनाई हैं. फिलहाल वो विजय के साथ तलापथी 62 की शूटिंग कर रहे हैं.