scorecardresearch
 

रजनीकांत की 2.0, फिल्म में दिखेगी रोबोट के प्रेम की कहानी

बड़े बजट में बनी फिल्म 2.0 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन की जोड़ी नजर आएगी.

Advertisement
X
फिल्म 2.0
फिल्म 2.0

Advertisement

रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 नवंबर के अंत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन की जोड़ी नजर आएगी. कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी टेक्नो लव स्टोरी है.

2010 में रिलीज रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' में दिखाया गया था कि कैसे एक रोबोट के अंदर भी दिल होता है, इमोशन होते हैं. फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया था. अब 2018 में एस शंकर 2.0 लेकर आ रहे हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक रोबोट अपनी भावनाओं को जता सकता है, प्यार कर सकता है.

फिल्म में एमी और रजनीकांत की लव स्टोरी दिखाई गई है. इसमें बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी, यानी अक्षय कुमार, एक विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म भारी भरकम बजट में बन कर तैयार हुई है.

Advertisement

फिल्म में अपने रोल के बारे में एमी जैक्सन ने कहा, "फिल्म में ये रोल प्ले करना मेरे लिए बहुत कठिन था. रोबोट का कॉन्सेप्ट इंसानों से एकदम अलग है. शंकर सर ने उस जोन में घुसने के लिए मेरी मदद की. मुझे रोल को करते समय काफी सतर्क होना था और एक रोबोट की तरह सोचना था. मगर मैं ये कहना चाहूंगी कि रजनी सर अपने रोल में परफेक्ट थे."

एमी के रोल के बारे में फिल्म के निर्देशक एस शंकर ने कहा, "फिल्म के इस किरदार के लिए एमी पर्फेक्ट थीं. उनकी फिजिक एक रोबोट के किरदार पर जंचती है. फिल्म में एमी और रजनीकांत के बीच का रोमांस दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित होगा."

बता दें कि फिल्म तकरीबन, 550 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है. ये 29 नवंबर, 2018 को 2डी और 3डी में रिलीज की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement