सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' को पब्लिक की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का वह पोस्टर खूब पॉपुलर हुआ है जिसमें रजनीकांत महिंद्रा की 'थार' पर बैठे नजर आ रहे हैं. फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जिनमें रजनीकांत थार पर बैठे हुए हैं. कार कंपनी महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके शूटिंग में इस्तेमाल हुई इस कार के बारे में पूछा था.
Whoever knows the whereabouts of the #Thar used for this shoot please let us know. I'd like to acquire it for our company auto museum pic.twitter.com/EJd6ndfP6r
— anand mahindra (@anandmahindra) May 29, 2017
काला: रजनीकांत की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म, जानें ऐसा क्यों हुआ?
आनंद ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा था कि, "जिसे भी इस शूट में इस्तेमाल हुई थार के बारे में कुछ पता है वो हमें बताए. मैं इसे हमारी कंपनी के ऑटो म्यूजियम के लिए लेना चाहता हूं." फिल्ममेकर धनुष और उनकी पत्नी ने भी यह वादा किया था कि शूट खत्म होते ही वे इस कार को आनंद तक पहुंचा देंगे. हाल ही में कार को चेन्नई पहुंचा दिया गया है.
Remember I wanted the Thar used for the poster shot of #Kaala for our museum?Well @dhanushkraja obliged & it’s safe at #MahindraResearchValley in Chennai.I asked our folks to strike a Thalaivar pose & look what fun they had!(Bala,the guy in the lungi is now known as ‘KaalaBala’) pic.twitter.com/r3HzFv7DEJ
— anand mahindra (@anandmahindra) June 7, 2018
काला: जापान से फिल्म देखने आ रहे दर्शक, सऊदी अरब में बना ये रिकॉर्ड
हाल में आनंद ने एक और ट्वीट किया और बताया- याद है मैं काला के पोस्टर में इस्तेमाल हुई थार अपने म्यूजियम के लिए चाहता था? धनुष ने मेहरबानी की है और यह कार अब चेन्नई की महिंद्रा रिसर्च वैली में सुरक्षित है. बता दें कि रजनीकांत के पोस्टर वाले अंदाज में तमाम लोगों ने तस्वीरें खिंचवाई हैं और उन्हें 'काला' हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.