सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर सिनेमाई पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी.
'लिंगा' में रजनीकांत डबल रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में जगपति बापू और अनुष्का शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है. फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस ट्रेलर में रजनीकांत अपनी हर फिल्म की तरह दिलचस्प नजर आ रहे हैं. फिल्म में सोनाक्षी के साथ उनकी कैमेस्ट्री भी देखने लायक है. 'लिंगा' में एक्शन की भी भरमार है.
यहां देखिए लिंगा का रोमांचक ट्रेलर