scorecardresearch
 

टोपी पहन फिल्म 'काला' की शूटिंग करते दिखे रजनीकांत

इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म 'काला करिकलन' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके चलते उन्हें मुबंई की भीड़ के बीचशूट करते स्पॅाट किया गया. देखें इस शूट से जुड़ी कुछ तस्वीरें... 

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'काला करिकलन' के शूट में व्यस्त हैं. हाल ही में वो मुबंई के ग्रांड रोड पर लोगों की भीड़ के बीच शूट करते स्पॅाट किए गए. ग्रांड रोड पर शूट के खत्म होते ही 'काला करिकलन' की पूरी टीम देर रात ही धारावी और वडाला में शूट के लिए रवाना हो गए. ऐसा लगता इस बार रजनी सर जी जान से इस फिल्म के शूट में जुट गए हैं तभी तो इस फिल्म के किसी मैम्बर को दिन रात का होश ही नहीं हैं.

 फिल्म 'काला' की शूटिंग के लिए रजनीकांत पहुंचे मुंबई, देखें PHOTOS

लेकिन शूट के साथ ही रजनी सर की सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. शूट के दौरान भी सिक्योरिटी गार्ड् इनके आसपास ही रहते हैं.

Advertisement

 

राजनीति में एंट्री पर रजनीकांत का बड़ा इशारा, कहा- सड़ चुका है सिस्टम, जंग को तैयार रहें

क्या है फिल्म काला करिकलन की कहानी
एक यूनिट हैड से बात करने पर पता चला कि इस फिल्म की कहानी एक बच्चे की पूरी जिंदगी पर आधारित है जिसके चलते इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि फिल्म में हर उम्र के साथ एक्टर्स का गेटअप बदला जाए और यही इन लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.


 

इस फिल्म की शूटिंग मुबंई के मरीन ड्राइव से लेकर धारावी और वडाला तक अलग-अलग जगहों पर की गई हैं. यह कहानी एक लड़के की है जो जुर्म की दुनिया में कदम रखकर एक दिन बहुत बड़ा माफिया बन जाता है. मुबंई में धारावी से यह अपने जुर्म को अंजाम देता है इसलिए इस जगह को काफी अहम हिस्सा माना गया है.

 

Advertisement
अभी मुबंई में ये शूट 40 दिन और चलेगा. इसके बाद इस फिल्म की अगली शूटिंग चेन्नई में की जाएगी.

 


Advertisement
Advertisement