scorecardresearch
 

IFFI में सम्मानित किए जाएंगे रजनीकांत, एक्टर ने सरकार को दिया धन्यवाद

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल ऑफ इंड‍िया 2019 के गोल्डन जुबली प्रोग्राम में सम्मानित किया जाएगा. इस अनाउंसमेंट के बाद एक्टर ने ट्वीट कर भारत सरकार को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया है.

Advertisement
X
रजनीकांत (फाइल फोटो)
रजनीकांत (फाइल फोटो)

Advertisement

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल ऑफ इंड‍िया (IFFI) 2019 के गोल्डन जुबली प्रोग्राम में सम्मानित किया जाएगा. इस अनाउंसमेंट के बाद एक्टर ने ट्वीट कर भारत सरकार को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया है.

रजनीकांत ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर मैसेज शेयर करते हुए लिखा, 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल ऑफ इंडिया के गोल्डन जुबली में इस सम्मान के लिए मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं.' बता दें कि शन‍िवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने IFFI अवॉर्ड्स की घोषणा की. इसमें रजनीकांत को गोल्डन जुबली अवॉर्ड के स्पेशल आइकन से नवाजा जाएगा. उनके अलावा फ्रेंच एक्ट्रेस इसाबेल हुपर्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

प्रोग्राम डिटेल-

यह प्रोग्राम 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. इसमें अलग-अलग देशों के लगभग 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस साल IFFI के गोल्डन जुबली के अवसर पर 50 महिला फिल्ममेकर्स की 50 फिल्मों को दिखाया जाएगा. इसका उद्देश्य सिनेमा के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को लोगों के सामने रखना है. इस साल रूस इस फेस्ट‍िवल का सहयोगी देश है. इस दौरान मूवी गाला में अमिताभ बच्चन के 7-8 फिल्मों को शोकेस किया जाएगा.

Advertisement

वहीं रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत जल्द ही फिल्म दरबार में नजर आएंगे. इस फिलम में उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है. रजनीकांत 27 साल बाद इस फिल्म के जरिए दोबारा पुलिस ऑफिसर के लुक में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादौस ने किया है. फिल्म में नयनतारा फीमेल लीड हैं. यह फिल्म 15 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement