scorecardresearch
 

रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाई, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और रुझान बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर भारी मतों से विजयी होने जा रही है. सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके बधाई दी हैं.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और रुझान बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर भारी मतों से विजयी होने जा रही है. सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके बधाई दी हैं. रजनीकांत ने अपने हैंडल से ट्वीट कर लिखा- "आदरणीय नरेंद्र मोदी जी आपको दिल से बधाई... आपने कर दिखाया. ईश्वर आप पर आशीष बनाए रखे."

उनके इस ट्वीट पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "आदरणीय प्यारे संघी रजनीकांत. दिल से बधाइयां. तुमने फिर साबित कर दिया." इसी तरह कुछ अन्य ट्वीट्स में रजनीकांत को घेरने की कोशिश की गई. एक यूजर ने लिखा, "बॉस, आपने ऐसा ही ट्वीट तब भी किया होता अगर कांग्रेस जीत जाती. लेकिन हमारे ट्विटर पैरोल और 200 रुपये वाले ग्रुप ट्वीट करके भौंकना जारी रखेंगे."

Advertisement

हालांकि कमेंट बॉक्स में ही रजनीकांत के कुछ फैन्स ने उनका सपोर्ट भी किया है.

Election Results Live: अखिलेश से 'सट' नहीं पाया निरहुआ, रो पड़ीं मुनमुन सेन

एक यूजर ने लिखा, "आपकी एंट्री का इंतजार है बॉस." रजनीकांत के इस ट्वीट को देखते ही देखते हजारों लोगों ने लाइक और शेयर कर दिया. रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की शुभकामनाएं दी हैं. जूही चावला ने ट्वीट कर लिखा, "हमारे पीएम को ताबड़तोड़ जीत की बधाइयां. हर बार मोदी सरकार."

एक अन्य ट्वीट में अनुपम ने लिखा, "आएगा तो................ :) मोदी है तो......... :)" अनुपम खेर के अलावा कई अन्य सेलेब्स ने भी पीएम मोदी के सपोर्ट में ट्वीट किया है. एक्ट्रेस गुल पनाग में लिखा- आज तक दिन विपक्ष के लिए शोक सभा का दिन बन गया है.

Advertisement
Advertisement