दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की जल्द एक फिल्म आने वाली है, जिसका नाम है कोचादेयान. इसमें उनकी एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण. इस फिल्म में रजनीकांत की पत्नी लता ने एक गाना गाया है. गाने के बोल हैं "मणप्पेनिन साथियम". कोचादेयान की डायरेक्टर हैं रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत आश्विन. इस गाने के बारे में बात करते हुए सौंदर्या ने बताया, "मेरी माँ बहुत ही टैलेंटेड सिंगर है और यह गाना उन्होंने बढ़िया किया है. वह भी बिना किसी प्रैक्टिस के. उन्होंने सच्ची में अविश्वसनीय काम किया है. सिंगिंग उनका पैशन है और यह वे आगे भी कायम रखेंगी. सौंदर्या ने बताया कि इस गाने के बोल काफी इमोशनल हैं और मैं यह इंतजार नहीं कर सकती कि लोग इसे कब सुनेंगे. उन्होंने कहा कि यह एक चैलेंज था और मैं यह आशा करती हूं कि वह यह गाना तेलुगू भाषा में भी गाएंगी.
80 के दशक में प्लेबैक सिंगर थीं लता
यह बात काफी लोग नहीं जानते होंगे कि रजनीकांत की पत्नी 80 के दशक में एक प्लेबैक सिंगर रह चुकी हैं. अगर फिल्म की बात करें तो कोचादेयान-द लीजेंड का ट्रेलर भी काफी धूम मचा रहा है. इसे अब तक तक़रीबन 35 लाख लोग देख चुके हैं. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट के लिए खास तौर पर 'कटिंग-एज फोटोरियलिस्टिक परफॉरमेंस कैप्चर टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल किया गया है.
ऐतिहासिक चरित्र निभा रहे हैं रजनीकांत
दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत इस फिल्म में एक एतिहासिक पात्र निभा रहे हैं. फिल्म में उनका डबल रोल है. दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और दक्षिण के स्टार सरथ कुमार होंगे. फिल्म में संगीतकार ए.आर.रहमान का म्यूजिक है.
देखें फिल्म का ट्रेलर