scorecardresearch
 

राजपाल यादव दूसरी बार बने पिता, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर राजपाल यादव के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है.

Advertisement
X
राजपाल यादव
राजपाल यादव

Advertisement

एक्टर राजपाल यादव और उनकी वाइफ राधा यादव के घर खुशखबरी आई है. नवरात्रि के शुभ दिनों में राजपाल यादव के किलकारियां गूंजी हैं. राजपाल की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है.

बता दें कि राजपाल यादव बॉलीवुड में अपनी बेहरीन कॉमेडी से सभी के दिलों पर राज करते हैं.

राजपाल यादव के इससे पहले भी एक बेटी है. उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की फोटो शेयर की, जिसमें उनकी बेटी BIG SISTER नाम की टी-शर्ट पहने हुए है. उन्होंने लिखा,' मेरी छोटी सी बेटी अब बड़ी बहन बन गई है. इस नवरात्रि के शुभ दिनों में घर में एक नन्हीं परी ने जन्म लिया.'

View this post on Instagram

My little Honey is now a Big Sister!! On this auspicious day of Navratri we are blessed with another Daughter👶❤ . #bigsister #newmember #blessed #newbaby #happytimes #happynavratri

Advertisement

A post shared by Rajpal Yadav (@rajpalofficial) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव पंजाबी फिल्म 'चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़' में नजर आएंगे. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और सरगुन मेहता लीड रोल में नजर आएंगे. वो 'टोटल धमाल' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में होंगे.

Advertisement
Advertisement