एक्टर राजपाल यादव और उनकी वाइफ राधा यादव के घर खुशखबरी आई है. नवरात्रि के शुभ दिनों में राजपाल यादव के किलकारियां गूंजी हैं. राजपाल की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है.
बता दें कि राजपाल यादव बॉलीवुड में अपनी बेहरीन कॉमेडी से सभी के दिलों पर राज करते हैं.
राजपाल यादव के इससे पहले भी एक बेटी है. उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की फोटो शेयर की, जिसमें उनकी बेटी BIG SISTER नाम की टी-शर्ट पहने हुए है. उन्होंने लिखा,' मेरी छोटी सी बेटी अब बड़ी बहन बन गई है. इस नवरात्रि के शुभ दिनों में घर में एक नन्हीं परी ने जन्म लिया.'
View this post on Instagram
Advertisement
वर्क फ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव पंजाबी फिल्म 'चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़' में नजर आएंगे. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और सरगुन मेहता लीड रोल में नजर आएंगे. वो 'टोटल धमाल' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में होंगे.