scorecardresearch
 

सैक्रेड गेम्स में टॉपलेस दिखी ये एक्ट्रेस, WhatsApp पर क्लिप शेयर होने से दुखी

राजश्री द्वारा सैक्रेड गेम्स में दिए बोल्ड सीन्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
राजश्री देशपांडे
राजश्री देशपांडे

Advertisement

नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय (हिंदी) वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स अलग-अलग कारणों के चलते सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने फिल्म में कुछ बेहद बोल्ड सीन्स दिए हैं. इन सीन्स को देखते वक्त दर्शक थोड़े असहज हो सकते हैं लेकिन राजश्री का कहना है कि वह इन दृश्यों को करते वक्त बेहद सहज थीं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि काम के वक्त उन्हें पूरी आजादी दी गई थी और किसी तरह की रोका-टोकी नहीं थी.

सैक्रेड गेम्स: पूर्व PM को अपशब्द कहने पर AICWA ने भी दी शिकायत

इंटरव्यू के दौरान राजश्री से पूछा गया कि क्या उन्हें ये सीन्स करते वक्त असहज महसूस हो रहा था? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, बिलकुल नहीं, वास्तविक सेक्स नहीं हो रहा था. लेकिन पर्याप्त मात्रा में कैमरा चीटिंग की गई है. यह वास्तविक सिनेमा का दौर है. सैक्रेड गेम्स में भी लव मेकिंग सीन्स हैं. मेरे लिए मेरा ब्लाउज खोलना एक बड़ी चीज थी, लेकिन मैंने यह कर दिया.

Advertisement

कांग्रेस की दुखती रग पर सैक्रेड गेम्स के 3 संवाद, नहीं पसंद करेंगे कांग्रेसी

हालांकि कुछ चीजों पर राजश्री दुखी भी होती नजर आईं. उन्होंने कहा कि मुझे यह अंदाजा नहीं था कि मेरे उन सीन्स की तस्वीरें व्हाट्सएप पर सर्कुलेट होने लगेंगी और कॉलेजों में मुझे हॉट एक्ट्रेस विद मंगलसूत्र कह कर पुकारा जाने लगेगा. इतना ही नहीं उन सीन्स ने पोर्न साइट्स तक पर जगह बना ली है. सबसे खराब बात यह है कि मुझे अभी भी यह मैसेजेज आ रहे हैं कि मैं एक पोर्न स्टार हूं.

राजश्री ने कहा कि वह इसे इग्नोर करने के सिवा कुछ नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा, "कुछ कमेंट्स तो निहायती भद्दे हैं. मुझे कश्यप पर भरोसा है, उन्होंने मुझे पहले ही इस बारे में बता दिया था और कहा था कि वह आगे नहीं बढ़ेंगे यदि मैं असहज होउंगी." बता दें कि राजश्री देशपांडे ने वेबसीरीज में सुभद्रा का किरदार निभाया है. सुभद्रा गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की नौकरानी हैं.

गायतोंडे किसी अन्य लड़की से शादी की तैयारी में होता है और इसी बीच कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं कि शादी रद्द करनी पड़ती है. कुछ देर बात जब मामला शांत होता है तो गायतोंडे इस जिद पर अड़ जाता है कि वह शादी करेगा और उसी दिन करेगा. इसके बाद गायतोंडे अपनी नौकरानी सुभद्रा से शादी कर लेता है, और जो बोल्ड सीन्स सुभद्रा ने किए हैं वह शादी के बाद वाले ही सीन हैं.

Advertisement
Advertisement