scorecardresearch
 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राकेश बेदी की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

श्रीमान श्रीमती, ये जो है जिंदगी, जबान संभाल के जैसे धारावाहिकों का हिस्सा रहे वरिष्ठ एक्टर राकेश बेदी मशहूर धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

Advertisement
X
राकेश बेदी
राकेश बेदी

Advertisement

श्रीमान श्रीमती, ये जो है जिंदगी, जबान संभाल के जैसे धारावाहिकों का हिस्सा रहे वरिष्ठ एक्टर राकेश बेदी मशहूर धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनने जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, राकेश ने इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है और वे जल्द ही इस शो में नजर आएंगे. ये एक कैमियो रोल होगा और वे इस शो में कुछ एपिसोड्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.

इस शो में राकेश बेदी शैलेश लोढा का किरदार निभाते नजर आएंगे. शैलेश इस शो में तारक मेहता के बॉस का किरदार निभाते हैं. इस खबर पर मुहर लगाते हुए राकेश ने बताया कि वे इस शो की शूटिंग शुरु कर चुके हैं और 14 अगस्त को सेट्स पर उनका पहला दिन था.

View this post on Instagram

Advertisement

One of the best comedies of Indian cinema CHASHME BUDDOOR released today 39 years back. It still reigns in many hearts and is an all time chart buster

A post shared by Rakesh Bedi (@therakeshbedi) on

उन्होंने ईटी टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, मुझसे इस रोल के बारे में 12 साल पहले बात हुई थी जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरु हुआ था. मैं इस शो में तारक मेहता यानि शैलेश लोढा के बॉस का किरदार निभा रहा था. ये एक महत्वपूर्ण रोल था लेकिन उस समय चीजें ठीक ढंग से नहीं हो पाई थीं और ये शो जेठालाल को लेकर ज्यादा फोकस हो गया था.

कोरोना के खतरे को लेकर मानसिक रूप से तैयार हैं राकेश

राकेश बेदी इससे पहले लोकप्रिय शो 'भाभी जी घर पर हैं' में दिखाई दिए थे. उन्होंने बताया कि वे कोरोना वायरस महामारी के दौरान बाहर निकलने से नहीं डर रहे है क्योंकि उन्हें लगता है कि बाहर नहीं निकले तो काम नहीं चल पाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि वे घर पर लगातार नहीं बैठ सकते हैं और वे पूरी सावधानियां भी बरतते हैं और अगर तब भी उन्हें कुछ होता है तो वे इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement