scorecardresearch
 

अमिताभ संग क्यों काम नहीं करते राकेश रोशन? क्या है कोई मनमुटाव

राकेश रोशन के जन्मदिन पर जानते हैं उनका अमिताभ से जुड़ा एक वाकया. आखिर क्यों दोनों ने कभी साथ में फिल्म नहीं की?

Advertisement
X
राकेश रोशन
राकेश रोशन

Advertisement

दिग्गज डायरेक्टर, एक्टर और निर्माता राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर 1949 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में उन्होंने ही सुपरहीरो फिल्म बनाने का ट्रेंड शुरू किया. राकेश रोशन ने फिल्मी करियर की शुरूआत 1970 की फिल्म 'घर घर की कहानी' से की थी. वे सफल एक्टर तो नहीं बन सके लेकिन एक सफल डायरेक्टर जरूर कहलाए. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनका और बिग बी से जुड़ा एक चर्चित किस्सा.

राकेश रोशन के बारे में एक दिलचस्प वाकया यह है कि वो बिग अमिताभ बच्चन के साथ कभी काम नहीं करते. हालांकि ऐसा नहीं है कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव है. दरअसल, राकेश रोशन ने अमिताभ को नजर में रखकर फिल्म किंग अंकल लिखी थी. लेकिन अमिताभ ने आखिरी वक्त पर इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद से उन्होंने कभी बिग बी के साथ कभी काम नहीं किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Roshan's family👪 #roshanfamily #hrithikroshan #rakeshroshan #sunainaroshan #pinkyroshan #familygoals #love #actor #bollywoodfamily #bollywood #bollywoodstyle #bollywooddance #bollywoodstar #bollywoodactor #indianactor #indianstar #muchlove

A post shared by Fans Hrithik Roshan Indonesia (@hrithikroshan_indo) on

बता दें, राकेश रोशन ने अपने करियर में 84 फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग फील्ड में कामयाबी ना मिलने के बाद उन्होंने 1980 में प्रोडक्शन कंपनी खोल ली. अपने प्रोडक्शन में उन्होंने साल 1980 में आप के दीवाने फिल्म बनाई. हालांकि, यह फिल्म पर्दे पर दर्शकों की भीड़ जुटाने में नाकामयाब रही और फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कामचोर बनाई जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

प्रोडक्शन में हाथ आजमाने के बाद राकेश रोशन ने डायरेक्शन की कमान संभाली. उनके डायरेक्शन की पहली फिल्म खुदगर्ज बॉक्स-ऑफिस पर औसतन रही. फिल्म खुदगर्ज के बाद उन्होंने किशन कन्हैया, करण-अर्जुन जैसी सुपहरहिट फिल्मों का निर्देशन किया.

रितिक के करियर को संभालने में राकेश का बड़ा हाथ

राकेश ने अपने बेटे रितिक को अपने ''कहो ना प्यार है'' फिल्म से लॉन्च किया. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म ने रितिक को रातोंरात स्टार बना दिया था. राकेश रोशन ने बेटे के लिए साल 2004 में फिल्म कोई मिल गया बनाई. जिसने एक बार फिर बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. इस फिल्म के लिए राकेश रोशन को नेशनल अवॉर्ड भी मिला. आज भी जब रितिक का करियर डगमगाता है तो पिता राकेश ही उसे संवारते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement