कुछ दिनों पहले फिल्ममेकर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक ने पिता को गले का कैंसर होने की जानकारी दी थी. इस खबर से बॉलीवुड गलियारों में हड़कंप मच गया था. लेकिन फिल्ममेकर ने बहादुरी से साथ कैंसर से जंग लड़ी. राकेश रोशन के थ्रोट कैंसर की सर्जरी की गई. जो अच्छी तरह हुई. सर्जरी के बाद राकेश रोशन स्वस्थ होकर घर भी लौट आए हैं.
सर्जरी के बाद डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में राकेश रोशन ने कहा- ''अब मैं ठीक हूं. मैं कोई बड़ी सावधानियां नहीं बरत रहा हूं. लाइफ फिर से नॉर्मल हो गई है. ये सब करीबियों की दुआओं और फैमिली के सपोर्ट की वजह से हुआ है.'' ऋषि कपूर ने भी दोस्त राकेश रोशन की सर्जरी के बाद ट्वीट कर लिखा- “Way to go Roshans! All is well!”
Way to go Roshans! All is well! pic.twitter.com/LB3PUGz2Ma
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 11, 2019
View this post on Instagram
मालूम हो कि ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं. पिछले साल सिंतबर से वे न्यूयॉर्क में ही हैं. उनकी पत्नी नीतू कपूर हर पल उनके साथ हैं. एक्टर को क्या हुआ है अभी तक बीमारी पर ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. कुछ रिपोर्ट्स में ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात कही गई है.
ऋषि कपूर के बारे में जब राकेश रोशन से पूछा गया तो उन्होंने डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में कहा- ''मेरे और ऋषि कपूर के लिए, सब कुछ खेल खेल में.'' मालूम हो कि ऋषि कपूर और राकेश रोशन पिछले 40 सालों से दोस्त हैं. 1975 में दोनों ने फिल्म ''खेल खेल में'' में काम किया था. तभी से उनकी दोस्ती बरकरार है.
Cant stop. Wont stop.
We begin again.
And again. pic.twitter.com/Zs9Kzb7TyD
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 11, 2019
And he’s up and about😊
Power of love!
Thank you all for being with him and helping him power through.
Today was a great day. pic.twitter.com/p4DPNokTgO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10, 2019
स्मोकिंग से हुआ राकेश रोशन को गले का कैंसर?
राकेश रोशन के कैंसर की खबर आने पर उनके एक दोस्त अमोद मेहरा ने बताया था कि वे स्मोकिंग करते हैं. अमोद ने कहा, "राकेश की पत्नी पिंकी रोशन अक्सर उनसे सिगरेट छोड़ने की बात कहा करती थीं. लेकिन वे चुपके-चुपके सिगरेट पिया करते थे. वे एक दिन में 1.5 पैकेट तक सिगरेट पी जाया करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, वे चुपचाप एक कमरे में बैठ कर अकेले स्मोकिंग करते थे.''