scorecardresearch
 

राखी सावंत ने शहनाज गिल पर क्यों लगाया कॉपी करने का आरोप? कहा- ये नाइंसाफी है

राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर कर शहनाज गिल की शादी पर बात की है. राखी ने मेकर्स और शहनाज गिल पर उन्हें कॉपी करने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement
X
राखी सावंत-शहनाज गिल
राखी सावंत-शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद शहनाज गिल का स्वयंवर हो रहा है. शो मुझसे शादी करोगे में शहनाज गिल और पारस छाबड़ा की नेशनल टेलीविजन पर शादी होगी. हालांकि सच ये है कि शो में कोई शादी नहीं होने वाली है. मालूम हो टीवी पर सबसे पहले राखी सावंत का स्वयंवर हुआ था. राखी के बाद राहुल महाजन, रतन राजपूत का स्वयंवर हुआ था.

शहनाज गिल के स्वयंवर पर क्या बोलीं राखी सावंत?

मुझसे शादी करोगे की वजह से शहनाज गिल चर्चा में बनी हुई हैं. अब राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर कर शहनाज गिल की शादी पर बात की है. राखी ने मेकर्स और शहनाज गिल पर उन्हें कॉपी करने का भी आरोप लगाया है. राखी सावंत अपने वीडियो में कह रही हैं-  अरे शहनाज का स्वयंवर हो रहा है. ये लोग मुझे ही क्यों कॉपी करते हैं यार? मुझे पूछे बिना स्वयंवर हो रहा है. ये नाइंसाफी है. नाम, टाइटल सब बदल दिया है.

Advertisement

बिग बॉस 13 का ऑफर ठुकरा कर बेहद 2 में किया काम, क्या शिविन नारंग को है अफसोस?

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

इसके बाद राखी सावंत ने शहनाज गिल की तारीफ भी की. राखी ने कहा- शहनाज गिल एक बहुत अच्छी लड़की है. मासूम है और क्यूट है. जब मैं शुरुआत में इंडस्ट्री में आई थी तो मैं भी ऐसी ही थी. मैं चालाक बाद में बनी. हमारी फिल्म इडंस्ट्री में कोई पागल भी आएगा तो ठीक हो जाता है. सना को ऑल द बेस्ट. मुझे खुशी है कि फिर से स्वयंवर आ रहा है. देखते हैं शहनाज किसको सलेक्ट करती है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह में कैमियो रोल में दिखेंगे शाहरुख खान!

वीडियो में राखी सावंत ने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ भी है. राखी सावंत ने कहा- मुझे बेहद खुशी है कि सिद्धार्थ शुक्ला सीजन 13 जीते. वे जीतने के काबिल थे. हमने उनके लिए बहुत सारे वोट किए हैं. सिद्धार्थ को अभी बहुत सारे शोज करने हैं. वेअच्छे इंसान हैं और अच्छे दोस्त भी हैं.

Advertisement
Advertisement