scorecardresearch
 

FilmWrap: बॉलीवुड में जल्द वापसी करेंगी राखी सावंत, छलांग का फर्स्ट लुक रिलीज

बिग बॉस टीआरपी के मामले में दे रहा सबको मात. मनोरंजन जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास? जानने के लिए पढ़िए आज तक का फिल्म रैप.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

Advertisement

बॉलीवुड में जल्द वापसी करेंगी राखी सावंत, बोलीं- मेरे जाने से करण जौहर उदास

एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों यूके में हैं. लेकिन वो मुंबई और बॉलीवुड को बहुत याद कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. राखी सावंत वीडियो में कह रही हैं- 'मैं अभी यूके में हूं. और मैंने ये सुनिश्चित किया है कि मैं मुंबई आ जाऊं. मैं मम्मी के ऑपरेशन के लिए मुंबई आई थी. अब यहां वापस आ गई हूं. लेकिन मेरा यहां दिल नहीं लगता.'

Panga Movie Review: सपनों की राख में चिंगारी का काम करती है कंगना रनौत की पंगा

दिल से देखे गए सपने अधूरे रह जाए तो उनकी कसक जिंदगी भर दिल में रह जाती है. लेकिन इन सपनों को पूरा करने का मौका मिले तो पंगा लेना जरूर चाहिए, इस बात को बिना सोचे की जीत होगी या हार. ऐसी ही कहानी लेकर आई हैं कंगना रनौत, जिसका नाम है पंगा. 24 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पंगा कहानी है जया निगम की.

Advertisement

Bigg Boss 13 ने मचाया धमाल, TRP में सास बहू शोज को दे रहा कड़ी टक्कर

बिग बॉस 13 की परफॉर्मेंस ऐतिहासिक चल रही है. शो पिछले 4 महीनों से टीआरपी रेटिंग में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. ऑनलाइन टीआरपी के साथ BARC रेटिंग में भी बिग बॉस का प्रदर्शन काबिलेतारीफ है. बिग बॉस 13 रियलिटी शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन साबित हो रहा है. टेढ़े ट्विस्ट्स, नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट, हाईवोल्टेज ड्रामा और विवादों ने शो को ट्रेंड में रखा है.

Chhalaang First Look: लंबी नींद में राजकुमार राव, पीटी टीचर के रोल में आएंगे नजर

राजकुमार राव अपनी एक और फिल्म की रिलीज के लिए तैयार हैं और ये फिल्म है छलांग. अपने बढ़िया अभिनय और किसी भी लुक में ढल जाने वाले राजकुमार राव इस फिल्म में एक पी टी टीचर का रोल निभा रहे है. इसका पहला लुक सामने आ चुका है.

बंद होने जा रहा है टीवी शो 'जीजाजी छत पर हैं', क्या गिरती TRP है वजह?

पूरे 2 साल तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद हिबा नवाब और निखिल खुराना स्टारर टीवी शो जीजाजी छत पर हैं ऑफ स्क्रीन होने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स के शो को ऑफ एयर करने के पीछे एक कारण ये भी है कि ये उम्मीद के मुताबिक टीआरपी नहीं बटोर पा रहा था.

Advertisement
Advertisement