बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा के महिला दिवस पर एक्ट्रेस सनी लियोनी पर अपमानजनक ट्वीट करने के बाद, अब एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी महिलाओं पर कमेंट किया है.
राखी सावंत का मानना है कि हर महिला को अपनी रसोई की सारी जिम्मेदारियों को छोड़ देना चाहिए और अपने पतियों को खुश कैसे रखना हैं यह सीखना चाहिए.
मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने कहा, 'जो भी राम गोपाल वर्मा ने कहा वो सब सही हैं. मैं उनके साथ हूं, उन्होंने सनी लियोनी की तारीफ ही
की हैं. महिलाओं को रसोई की अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर अपने पतियों को खुश कैसे रखा जाए इसकी कोचिंग क्लास लेनी चाहिए.'
राजनीति के 'आइटम ब्वॉय' हैं केजरीवाल: राखी सावंत
बॉलीवुड में आइटम गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत ने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा के अपमानजनक ट्वीट के लिए उनकी सराहना की और कहा कि एक महिला अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी उन्हीं के साथ बिताती हैं और उनके पति किसी सुंदर महिला को देखते ही अपने 20 से 30 साल के पुराने रिश्ते को पल भर में भूल जाते हैं.
बीते गुरुवार को, ट्विटर पर राम गोपाल वर्मा ने सनी लियोन पर किए अपमानजनक ट्वीट से उन लोगों से माफी मांगी जो वास्तव में उनके किए गए ट्वीट से नाराज हो गए थे.
Was just expressing my feelings but I apologise to all who were offended due to my unintended insensitive tweets in context of women's day
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 9, 2017
फिल्म 'सत्या' के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह कहते हुए लिखा, 'मैं बस अपनी भावनाओं को आप सबके साथ शेयर कर रहा था, लेकिन महिला दिवस के मौके पर मेरे असंवेदनशील ट्वीट्स के कारण जो लोग नाराज हुए हैं मैं उन सभी लोगो से माफी मांगना चाहता हूं. मेरी माफी केवल उन लोगों के लिए है जिन्हें सच में इस बात का बुरा लगा हैं, न कि उन लोगों के लिए जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लेने की धमकी दी थी.'