तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में राखी सावंत ने नाना का सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था कि तनुश्री फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान ड्रग्स लेकर पड़ी रहती थीं. इसके बाद तनुश्री ने राखी सावंत पर 10 करोड़ रुपए का मानहानि का केस कर दिया.
अब राखी ने एक वीडियो में तनुश्री की इस कार्रवाई का जवाब दिया है. राखी वीडियो में कह रही हैं कि तनुश्री 50 करोड़ रुपए तैयार रखें, वे उन पर मानहानि का केस करने वाली हैं. राखी ने कहा- "तनुश्री ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं. ये अपने बैंक अकाउंट में पैसा डालने का एक जरिया है. आते ही उन्हें रेड गाड़ी ऑडी मिल गई. मैं राखी सावंत जहां गलत हूं मुझे जेल में डाल दिया जाए. "
राखी ने तनुश्री और नाना विवाद सामने आने के बाद कहा था- मैंने 'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने में तनु को रिप्लेस किया था. तनु ने फिल्म के गाने को शूट किया था लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया. उसके बाद मेरे पास कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया, उन्होंने बस इतना कहा, तुम सेट पर आओ, गाना करना है."
राखी ने कहा, "उनकी बात सुनकर मैं हैरान रह गई क्योंकि अचानक कौन सा गाना?" गणेश आचार्य ने बोला, "बस राखी तुम आ जाओ, गाना मैंने बनाया है, अभी शूट करना है. राखी ने बताया, मेरे पास नाना पाटेकर का भी फोन आया. वो बोलने लगे कि तुम गाना कर दो. मैंने जब ये सुना तो फौरन सेट पर पहुंची"
राखी ने बताया कि सेट पर पहुंचने के बाद मुझे पता चला कि गाना तनुश्री का है. वो इस गाने को थोड़ा शूट कर चुकी हैं लेकिन लेकिन अब वो कोऑपरेट नहीं कर रही है. अभी वो अपनी वैनिटी में हैं, जहां उन्हें सब बुलाने जा चुके हैं लेकिन वो बाहर नहीं आ रही हैं. इसके बाद राखी ने कहा, "उस वक्त डेजी शाह मास्टर जी की एसिस्टेंट थी और उसने सारी बात बताई कि वो खुद तनुश्री को बुलाने 10 बार गईं थी लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला."