scorecardresearch
 

बॉलीवुड में जल्द वापसी करेंगी राखी सावंत, बोलीं- मेरे जाने से करण जौहर उदास

इस वीडियो पर राखी को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. लोग उन्हें कमेंट करके कह रहे हैं कि आप झूठ थोड़ा कम बोला करिए.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

Advertisement

एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों यूके में हैं. लेकिन वो मुंबई और बॉलीवुड को बहुत याद कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. राखी सावंत वीडियो में कह रही हैं- 'मैं अभी यूके में हूं. और मैंने ये सुनिश्चित किया है कि मैं मुंबई आ जाऊं. मैं मम्मी के ऑपरेशन के लिए मुंबई आई थी. अब यहां वापस आ गई हूं. लेकिन मेरा यहां दिल नहीं लगता.'

'यहां के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. लेकिन मेरा दिल मुंबई में है मेरी मां के पास. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेरे दोस्त सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और आलिया भट्ट मुझे बहुत मिस करते हैं. सबके मुझे बहुत फोन आते हैं. सब ऐसे मिस करते हैं जैसे मैं बॉलीवुड से चली गई.'

Advertisement

Video: राखी सावंत ने लोगों को दिया आध्यात्म का ज्ञान, कहा- आत्महत्या मत करो

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

राखी ने कहा- करण जौहर, फराह खान ये सब लोग बहुत उदास हैं कि मैं शादी करके बॉलीवुड से चली गई. वो लोग बहुत नाराज हैं. सब चाहते हैं कि मैं वापस आ जाऊं. क्योंकि सभी का एंटरटेनमेंट करना जरूरी है. मैं मुंबई आना चाहती हूं. इस वीडियो में राखी सावंत बाथटब में बैठी हुई हैं. उन्होंने गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है.

राखी सावंत ने शेयर किया स्टंट करते हुए वीडियो, बोलीं- बैंड बजा दी मेरी

वीडियो के लिए राखी हो रही ट्रोल

इस वीडियो पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. लोग उन्हें कमेंट करके कह रहे हैं कि आप वापस मत आइए और झूठ थोड़ा कम बोला करिए. बता दें कि राखी सावंत ने एनआरआई शख्स रितेश से शादी कर ली है. उनके पति अभी तक सामने तो नहीं आए हैं. लेकिन राखी अक्सर इसका जिक्र करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement