scorecardresearch
 

IAF की एयर स्ट्राइक के बाद बम से 'पाकिस्तान' ख़त्म करना चाहती हैं राखी सावंत

पुलवामा के जवाब में बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ऐसे माहौल में तमाम बॉलीवुड सितारे अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत (PHOTO: इंस्टाग्राम)
राखी सावंत (PHOTO: इंस्टाग्राम)

Advertisement

पुलवामा के जवाब में बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. ऐसे माहौल में तमाम बॉलीवुड सितारे अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ सितारों ने जहां पाकिस्तान पर कार्रवाई का समर्थन किया है और सबक सिखाने की बात कर रहे हैं वहीं तमाम सेलिब्रिटीज शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

विवादों की वजह से मशहूर रहने वाली राखी सावंत ने भी भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "वो जरूरत पड़ने पर देश के लिए मर-मिटने को भी तैयार हैं." लुध‍ियाना में आयोज‍ित ए‍क इवेंट में राखी ने कहा, पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान में बने आतंकी कैम्प पर पीएम मोदी की ओर से एयरस्ट्राइक करने का फैसला सराहनीय कदम है."

Advertisement

"मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कह सकती हूं. लेकिन मैं अपने देश के ल‍िए जान दे सकती हूं. मेरी इच्छा है कि दुश्मन के इलाके में 50 से 100 बम के साथ जाकर उसे पूरी तरह खत्म कर दूं. मैं पायलट अभ‍िनंदन की सुरक्ष‍ित देश वापसी का कामना करती हूं." राखी सावंत ने सोशल मीड‍िया पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का वीड‍ियो शेयर करते हुए पायलट अभ‍िनंदन की वापसी के लिए शुक्र‍िया भी अदा किया.

राखी के साथ लुध‍ियाना इवेंट में मौजूद रेसलर खली ने कहा, "हमारे पीएम मोदी जी इस वक्त जो भी फैसला कर रहे हैं हम सब उनके साथ हैं. वो सही कर रहे हैं. देश सबसे पहले आता है, हम सैन‍िकों के साथ खड़े हैं."

View this post on Instagram

God blessed him please Indian people pray 4 aver army God help him save him from enemies

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

View this post on Instagram

Thanks 🙏 pm from Pakistan thanks 🙏

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

Advertisement

बता दें कि पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को पाकिस्तान की कैद से र‍िहाई मिलेगी. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इसकी घोषणा संसद में गुरुवार को की. अभिनंदन की सुरक्ष‍ित वापसी का तमाम सेलिब्रीटीज ने स्वागत किया है.

Advertisement
Advertisement