scorecardresearch
 

सारा ने की भाई संग मस्ती तो पलक तिवारी का क्यूट अंदाज, ऐसा रहा बॉलीवुड के लिए रक्षाबंधन

वीडियो में सारा एक फ्लोटिंग यूनिकॉर्न पर बैठी हैं और भाई इब्राहिम उनसे दूर खड़े हैं. कुछ देर बाद इब्राहिम सारा के करीब आते हैं और उनके यूनिकॉर्न को पलट देते हैं, जिसकी वजह से सारा पूल में गिर जाती हैं.

Advertisement
X
इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, रेयंश, पलक तिवारी
इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, रेयंश, पलक तिवारी

Advertisement

देशभर में सोमवार, 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया ऐसे में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने अपने बहन-भाई संग फोटो शेयर की. इसमें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान से लेकर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी तक शामिल हैं. बॉलीवुड स्टार्स की इन फोटोज में आप उनके भाई-बहन संग उनकी मस्ती और दोस्ती को देख सकते हैं. सभी की बॉन्डिंग बेहद गहरी है लेकिन ये कभी भी एक दूसरे को तंग करने का मौका भी नहीं छोड़ते.

सारा अली खान ने भाई संग बनाया एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा एक फ्लोटिंग यूनिकॉर्न पर बैठी हैं और भाई इब्राहिम उनसे दूर खड़े हैं. कुछ देर बाद इब्राहिम सारा के करीब आते हैं और उनके यूनिकॉर्न को पलट देते हैं, जिसकी वजह से सारा पूल में गिर जाती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'जब ये कहता है कि ये मेरे साथ मुश्किल वक्त में खड़ा है, ये सही में उस बात को नहीं निभाता. सभी को हैप्पी राखी.'

Advertisement

वहीं श्वेता तिवारी ने अपने बच्चों की फोटो शेयर की है. तो नीतू सिंह न भी रणबीर और रिद्धिमा के मस्तीभरे पलों को शेयर किया है. देखिए फोटोज यहां-

View this post on Instagram

When he says he’s always got my back...he doesn’t mean it 🤷‍♀️🤦🏻‍♀️🙇🏻‍♀️ Happy Rakhi to all #brothersandsisters 🐣🐣👫#partnerincrime #wortheverydime #forevermine #crazytime

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

❤️❤️😍

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

View this post on Instagram

Most precious #RakshaBandhan ❤️ @palaktiwarii #Reyansh #nanhayatri

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

View this post on Instagram

Celebrating the bond between siblings feels even more special this year because we have all been struggling with so much uncertainty and fear. Your family is the one thing that drives you insane and helps you maintain your sanity and my little brother has been managing to do both pretty well. #rakshabandhan @karankapadiaofficial

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

बता दें किअमिताभ बच्चन, सोनम कपूर, करीना कपूर संग अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रक्षाबंधन की बधाईयां दी हैं. इसके साथ ही टीवी के स्टार्स भी अपने बहन-भाई संग त्योहार मनाते नजर आए. कोरोना के इस समय में भी स्टार्स ने अपनों से जुड़ने की कोशिश की. हालांकि ज्यादा अपने घर पर ही थे.

Advertisement

फेक व्यूज खरीदने के मामले में रैपर बादशाह से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

पूजा पाठ के बहाने सुशांत के अकाउंट से निकले लाखों रुपये, रिया ने किया जादू-टोना?

बात करें कोरोना की तो देशभर में तेजी से इसके मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी को अपने घर में रहने और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. हालांकि टीवी इंडस्ट्री में काम दोबारा से शुरू हो गया है और कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग हो रही है.

Advertisement
Advertisement