देशभर में सोमवार, 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया ऐसे में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने अपने बहन-भाई संग फोटो शेयर की. इसमें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान से लेकर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी तक शामिल हैं. बॉलीवुड स्टार्स की इन फोटोज में आप उनके भाई-बहन संग उनकी मस्ती और दोस्ती को देख सकते हैं. सभी की बॉन्डिंग बेहद गहरी है लेकिन ये कभी भी एक दूसरे को तंग करने का मौका भी नहीं छोड़ते.
सारा अली खान ने भाई संग बनाया एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा एक फ्लोटिंग यूनिकॉर्न पर बैठी हैं और भाई इब्राहिम उनसे दूर खड़े हैं. कुछ देर बाद इब्राहिम सारा के करीब आते हैं और उनके यूनिकॉर्न को पलट देते हैं, जिसकी वजह से सारा पूल में गिर जाती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'जब ये कहता है कि ये मेरे साथ मुश्किल वक्त में खड़ा है, ये सही में उस बात को नहीं निभाता. सभी को हैप्पी राखी.'
वहीं श्वेता तिवारी ने अपने बच्चों की फोटो शेयर की है. तो नीतू सिंह न भी रणबीर और रिद्धिमा के मस्तीभरे पलों को शेयर किया है. देखिए फोटोज यहां-
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Most precious #RakshaBandhan ❤️ @palaktiwarii #Reyansh #nanhayatri
View this post on Instagram
बता दें किअमिताभ बच्चन, सोनम कपूर, करीना कपूर संग अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रक्षाबंधन की बधाईयां दी हैं. इसके साथ ही टीवी के स्टार्स भी अपने बहन-भाई संग त्योहार मनाते नजर आए. कोरोना के इस समय में भी स्टार्स ने अपनों से जुड़ने की कोशिश की. हालांकि ज्यादा अपने घर पर ही थे.
फेक व्यूज खरीदने के मामले में रैपर बादशाह से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस
पूजा पाठ के बहाने सुशांत के अकाउंट से निकले लाखों रुपये, रिया ने किया जादू-टोना?
बात करें कोरोना की तो देशभर में तेजी से इसके मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी को अपने घर में रहने और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. हालांकि टीवी इंडस्ट्री में काम दोबारा से शुरू हो गया है और कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग हो रही है.