scorecardresearch
 

रोमांस के लिए कैसा लड़का चाहिए? ये है दे दे प्यार दे फेम रकुल प्रीत की पसंद

यारियां फिल्म से फेमस हुईं एक्ट्रेस रकुलप्रीत अपनी अगली फिल्म दे दे प्यार दे में सीनियर एक्टर अजय देवगन संग रोमांस करती नजर आएंगी. रकुल साउथ की फिल्मों में काफी समय से सक्रिय रही हैं.

Advertisement
X
रकुलप्रीत
रकुलप्रीत

Advertisement

यारियां फिल्म से फेमस हुईं एक्ट्रेस रकुलप्रीत अपनी अगली फिल्म "दे दे प्यार दे" में सीनियर एक्टर अजय देवगन संग रोमांस करती नजर आएंगी. रकुल साउथ की फिल्मों में काफी समय से सक्रिय रही हैं. एक इंटरव्यू में रकुल ने कॉमेडी ड्रामा और अजय देवगन संग काम करने को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या उन्होंने कभी अपने वास्तविक जीवन में ज्यादा उम्र के शख्स से प्यार किया है.

रकुल ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में बताया, ''अगर रियल लाइफ की बात करें तो मैं अभी भी प्यार में पड़ने का इंतजार कर रही हूं. इस बात से बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि वो शख्स उम्र में बड़ा है या छोटा है.'' दे दे प्यार दे को लेकर रकुल ने कहा- ''इस तथ्य से अलग कि एक शख्स अपने से आधी उम्र की लड़की को डेट कर रहे हैं और अपनी एक्स वाइफ द्वारा डेट करते हुए पकड़े जाते हैं, ये एक ऐसी कॉमेडी फिल्म है जिसे मैं अपनी परिवार के साथ देख सकती हूं.''

Advertisement

View this post on Instagram

#HauliHauli coming jaldi jaldi! Song out tomorrow!⁣ ⁣ @tabutiful @rakulpreet @dedepyaarde #AkivAli @officialgarrysandhu @nehakakkar @tanishk_bagchi @mellowdofficial @boscomartis ⁣ @tseries.official @luv_films #BhushanKumar #LuvRanjan @gargankur82

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

दे दे प्यार दे की बात करें तो ये 50 साल के एक अमीर आदमी की कहानी है जिसे आइशा नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है. वो लड़की उस शख्स से उम्र में आधी है. मगर तब चीजें जटिल हो जाती हैं जब एक्स वाइफ फिर से उसके जीवन में आ जाती हैं. बता दें कि आशीष का रोल अजय देवगन प्ले कर रहे हैं. आइशा के रोल में रकुलप्रीत हैं और मंजू के रोल में तब्बू हैं.

फिल्म में इन कलाकारों के अलावा जावेद जाफरी, जिम्मी शेरगिल और आलोकनाथ भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट 17 मई रखी गई है. साल 2015 में आई दृश्यम के बाद दोनों कलाकार एक बार फिर से साथ में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement