साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर पर फिल्म बनने जा रही है. फिल्म के लिए विद्या बालन का नाम तो पहले से ही सामने आ रहा है, लेकिन इस फिल्म में एक और हीरोइन होंगी जो श्रीदेवी का किरदार निभाएंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में श्रीदेवी के रोल के लिए रकुल प्रीत से बात की जा रही है. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल को यह फिल्म ऑफर हुई थी और वो इस रोल से बहुत खुश भी थीं, लेकिन उन्हें डेट्स की समस्या हो सकती है. हालांकि अभी भी उनसे बात चल रही है.
रकुल के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो सूर्या की आने वाली तमिल फिल्म का हिस्सा हैं. इसके साथ ही उनके पास देव भी है, जिसमें सूर्या के भाई कार्थी हैं. इसके साथ ही उनके पास अजय देवगन के साथ एक बॉलीवुड फिल्म भी है. एनटीआर की बायोपिक से विद्या बालन टॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. फिल्म को एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण डायरेक्ट करेंगे. यह फिल्म महज 50 करोड़ रुपये में बन रही है.
जूनियर NTR ने बनाए 6 पैक एब्स, बर्थडे पर शर्टलेस पोस्टर जारी
मेकर्स इस फिल्म को अगले साल संक्रांति तक रिलीज करने के बारे में विचार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि तेजा इस बायोपिक का हिस्सा थे, लेकिन रचनात्मक असहमतियों के चलते उन्हें हटा दिया गया. इसके बाद राघवेंद्र राव को इस काम के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने भी निर्देशन की जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया. इसके बाद नंदमुरी ने खुद इस फिल्म का निर्देशन करने का फैसला किया.
NTR ने किया था श्रीदेवी संग काम, कभी करते थे होटल में दूध सप्लाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक बालकृष्ण हमेशा से किसी फिल्म का निर्देशन करना चाहते थे इसलिए यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. उनका मानना है कि अपने सपने को पूरा करने के लिए उनके पास इससे बेहतर फिल्म नहीं हो सकती थी. फिल्म की कहानी नंदमुरी तारका रामा राव (NTR) के जीवन के बारे में है. वह एक अभिनेता, प्रोड्यूसर, निर्देशक, एडिटर और राजनेता हैं. इतना ही नहीं वह 7 साल तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत रहे हैं.