scorecardresearch
 

अक्षय कुमार के बाद अब इस एक्ट्रेस ने भी की सोनम कपूर की फिल्म की तारीफ

Rakulpreet reacts on watching ek ladki ko dekha to aisa laga रकुलप्रीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा - एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बेहद शानदार फिल्म है. फिल्म ने एक मुश्किल सब्जेक्ट को सेंसेटिविटी के साथ हैंडल किया है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह Photo इंस्टाग्राम
रकुल प्रीत सिंह Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बाद अब एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी सोनम कपूर स्टारर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की जमकर तारीफ की है. रकुल ने बताया कि फिल्म को उन्होंने काफी इंजॉय किया और इसे देखने के दौरान वे काफी हंसी थी वही कुछ हिस्सों में काफी इमोशनल भी हो गईं थी.  रकुल प्रीत ने फिल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड किया था. इस फिल्म में सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ पहली बार काम करने जा रही है. इसके साथ ही फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम किरदार में हैं.  

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा - एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बेहद शानदार फिल्म है. फिल्म ने एक मुश्किल सब्जेक्ट को सेंसेटिविटी के साथ हैंडल किया है. फिल्म को देखते हुए मैं मिश्रित इमोशन्स से गुजर रही थी. इस बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे पर एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम को बधाई.

Advertisement

गौरतलब है कि एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. माना जा रहा है कि फिल्म माउथ पब्लिसिटी के चलते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. सेलेब्स ने भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रियाएं दी है. राजकुमार राव की पिछली फिल्म स्त्री भी जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी के चलते बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही थी.

View this post on Instagram

#goadiaries🌴 #lovelife #peace #happiness #friends ❤️

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

View this post on Instagram

Act like a lady , think like a boss 😎 ❤️ @rahuljhangiani @begborrowstealstudio

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

View this post on Instagram

Be the sunshine ! 🌞 wearing @sashivangapallicouture and @harinifinejewellery for #NTRbiopic audio launch. Styled by @neeraja.kona asst by @manogna_gollapudi @chaks_makeup @aliyashaik28 Photography by @raviteja7894

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

View this post on Instagram

Break A Leg" along with me to show your excitement for the super sexy Red Haute Saturday on 19th JAN. @centralandme has got everything at 50% OFF + 50% cashback just for one day where you get to shop and they pay for it, quite literally trust me! Now...show me your dance moves, tag and follow @centralandme with a hashtag #RedHauteSaturday and the best dancer wins vouchers worth 1000.

Advertisement

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत फिल्म मरजावां में काम कर रही हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी कर रहे हैं. इस फिल्म में रकुल के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख नज़र आने वाले हैं. इससे पहले मिलाप जावेरी की फिल्म सत्यमेव जयते ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था.

Advertisement
Advertisement