scorecardresearch
 

बिग बॉस तेलुगू के तीसरे सीजन में एंट्री लेने को तैयार हैं रकुल प्रीत सिंह

साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं. रकुल के पास इस समय कई फिल्में हैं और वे काफी व्यस्त चल रही हैं. अब खबर है कि रकुल को बिग बॉस तेलुगू के सीजन 3 के घर में एंट्री मिल गई है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह

Advertisement

साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं. रकुल के पास इस समय कई फिल्में हैं और वे काफी व्यस्त चल रही हैं. रकुल को कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में अहम रोल मिला है. इसके अलावा वे साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ मन्मधुधु 2 में भी नजर आने वाली हैं. अजय की फिल्म दे दे प्यार दे में काम करने के बाद अब रकुल फिल्म मन्मधुधु 2 में एक खुलकर जीने वाली लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं. अब खबर है कि रकुल को बिग बॉस तेलुगू के सीजन 3 के घर में एंट्री मिल गई है.

जी नहीं, रकुल प्रीत सिंह इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि मेहमान बनकर जा रही हैं. रकुल अपनी फिल्म मन्मधुधु 2 का प्रमोशन करने कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देने के लिए बिग बॉस तेलुगू के सीजन 3 में जाएंगी. रकुल की फिल्म मन्मधुधु 2, 9 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसलिए वे अगले हफ्ते बिग बॉस तेलुगू में नजर आएंगी. हालांकि अभी शो के मेकर्स ने इस बात का ऐलान नहीं किया है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म मन्मधुधु 2 को डायरेक्टर राहुल रविंद्रन ने बनाया है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही आया था और इसे जनता से अच्छा रिएक्शन मिला था. इस फिल्म में रकुल और नागार्जुन के अलावा समांथा अक्किनेनी और कीर्ति सुरेश कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं. ये एक फैमली ड्रामा फिल्म होगी.

रकुल के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे SK 14 नाम की एक फिल्म में काम कर रही हैं. इसके अलावा उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर मरजावां और कमल हासन की इंडियन 2 है. रकुल को पिछली बार अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में देखा गया था. फिल्म की कहानी 50 की उम्र पार कर चुके आदमी और उनकी 26 साल की गर्लफ्रेंड के बारे में थी, जो समाज की बातों को पीछे छोड़ साथ में रहने का फैसला करते हैं. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था.

Advertisement
Advertisement