रामानंद सागर की रामायण ने दर्शकों का लॉकडाउन के दौरान खूब मनोरंजन किया और उत्तर रामायण का अंतिम एपिसोड शनिवार को प्रसारित किया गया. इस दौरान ट्विटर पर लगातार उत्तर रामायण ट्रेंड करता रहा. शो में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने जब ट्विटर पर #AskArun चैट आयोजित की तो उनके ढेरों फैन्स उनसे तमाम तरह से सवाल पूछने लगे. इस चैट में पूछे गए सवालों में से एक सवाल ये भी था कि रामायण में अरुण गोविल का पसंदीदा किरदार कौन सा है.
जाहिर है राम तो सभी के पसंदीदा हैं लेकिन टीवी के राम का पसंदीदा किरदार कौन सा है ये तो सभी जानना चाहते थे. अरुण गोविल ने अपने फैन की जिज्ञासा शांत करते हुए बताया कि रावण और हनुमान उनके पसंदीदा किरदार हैं. जाहिर है फैन्स के लिए भी ये थोड़ा शॉकिंग तो रहा कि राम का किरदार निभाने वाले गोविल को रावण बहुत पसंद हैं. बता दें कि रामायण का आखिरी एपिसोड दर्शकों ने खूब पसंद किया.
अंतिम एपिसोड में लव-कुश के रामकथा सुनाने के बाद सीता माता को राम दरबार में बुलाया गया. जहां सीता माता अपने दोनों पुत्रों को भगवान राम को सौंपकर खुद धरती में समा गई हैं. उत्तर रामायण को काफी पसंद किया गया. सीता मां के धरती में समा जाने वाले सीन ने फैंस को भावुक कर दिया. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- ये सीन सभी को रुला देने वाला है. राजा के साथ-साथ प्रजा को समझदार होना ही पड़ेगा. वहीं एक यूजर ने लिखा ये सीन दिल तोड़ने वाला है.Hanumanji and Raavan https://t.co/9I5sWUndJq
— Arun Govil (@arungovil12) May 2, 2020
अमेजन प्राइम की 'पाताल लोक' में दिखेगा 'हथौड़ा त्यागी', पोस्टर रिलीज
झूठी खबरों के बाद इंस्टाग्राम पर चंद सेकंड्स के लिए नजर आए नसीरुद्दीन शाह
दर्शकों ने खूब किया एन्जॉयरामायण को लॉकडाउन के शुरू होने के वक्त दूरदर्शन पर लाया गया था लेकिन इसने टीआरपी का ऐसा जलवा दिखाया कि गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे सुपरहिट शो को भी पीछे छोड़ दिया. अब रामायण को डीडी रेट्रो और अन्य चैनल्स पर वापस लाने की बात सामने आई है. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर को फोन कर धन्यवाद कहा. उन्होंने प्रेम सागर से बात की और शो री-टेलीकास्ट के लिए उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद कहा.